मृतक को मिले उचित मुआवजा
पलामू जिले के पांकी प्रखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत नुरु टोला लोथरवा निवासी राजकुमार सिंह के (35) वर्षीय पुत्र उदय कुमार (गोलू) की छत्तीसगढ़ के एक कंपनी में काम करते हुए मौत हो गई थी। जिसका पार्थिव शरीर पैतृक गांव नूरु (लोथरवा) पहुंचा।
जानकारी मिलने के बाद भाजपा नेत्री सह पूर्व जिला परिषद् लवली पहुंच कर परिजनों को हर संभव मदद देने की आश्वासन दिया।
