पांकी बकोरिया मुख्य पथ के चंद्रपुर में सड़क पर गिरा पीपल का पेड़, आवागमन बाधित
पांकी बकोरिया मुख्य पथ के चंद्रपुर में सड़क पर गिरा पीपल का पेड़, आवागमन बाधित
पांकी बकोरिया मुख्य पथ के चंद्रपुर गांव में बीते तीन दिनों से सड़क पर विशाल पीपल का पेड़ गिर गया है जिससे आवागमन बाधित हो गया है, पेड़ के गिरे होने के कारण ग्रामीणों को दूसरे कच्चे रास्ते से होकर गुजरने में बेहद कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार तीन दिन पूर्व आई आंधी तूफान में पीपल का विशाल पेड़ सड़क पर गिर गया था लेकिन अभी तक उसे हटाया नहीं गया है जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ी हुई है। शुक्रवार को साप्ताहिक बाजार के दिन हजारों लोगों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ा। लोगों ने स्थानीय प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों से तत्काल सड़क से पेड़ हटाने की मांग की है।

