पलामू प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेज-4 के तहत हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र में निर्मित होगी 16 सड़कें – सांसद#

राज्य सरकार की उदासीन रवैया पलामू एवं गढ़वा की बदहाल विद्युत् व्यवस्था का जिम्मेवार-सांसद

पलामू सांसद श्री विष्णु दयाल राम ने पलामू संसदीय क्षेत्र अतंर्गत भजनिया मोहम्मदगंज से हैदरनगर वाया कोल्हुआ, बरडीहा, पंसा, अधोरी एवं रानीदेवा तक 92 करोड़ 3 लाख 86 हजार रूपए की लागत से बनने वाली लगभग 17.372 कि.मी. लम्बी सड़क का शिलान्यास किया.उक्त सड़क केंद्रीय अवसंरचना निधि (सीआरआईएफ) से निर्मित होगी.विदित है कि उक्त सड़क निर्माण हेतु लम्बे समय से यहाँ की जनता मांग करती आ रही थी.जो सांसद के अथक प्रयास से आज संभव हो पाया.हैदर नगर पंचायत सचिवालय के प्रांगण में आयोजित इस शिलान्यास कार्यक्रम के अवसर पर संबोधन के दौरान सांसद श्री राम ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेज-4 के तहत पलामू जिला में चयनित 53 सड़क (143.175 कि०मी०) लागत 1 अरब 91 करोड़ 7 लाख रूपए से स्वीकृत होने वाला हैं उक्त सड़कों में विशेषकर हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 16 सड़कों का निर्माण कराया जाएगा.उन्होंने बताया कि पलामू संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र की जनता के वर्षों पुरानी मांग को पूर्ण करने हेतु प्रयासरत हूँ जिसके तहत हुसैनाबाद जपला सिमेंट फैक्ट्री की खाली पड़ी भूमि पर रेलवे एक्सल की फैक्ट्री लगाने हेतु भी प्रयासरत हूँ। इस संबंध में सम्बंधित पदाधिकारी को पत्राचार किया गया है।उन्होंने हैदरनगर रेलवे क्रॉसिंग फाटक संख्या 50 सी पर एलएचएस निर्माण के बारे में बताया कि इसकी स्वीकृति हुयी थी, परंतु उक्त एलएचएस निर्माण से जनता की कठिनाईयों का निवारण नहीं हो पा रहा था। इसलिए उक्त स्थान पर आरओबी के निर्माण हेतु डीपीआर तैयार किया जा रहा है जो जल्द हीं स्वीकृत होगी।बताया कि
हैदरनगर केन्द्रीय अवसंरचना निधि CRIF से हैदरनगर से पंसा 7.505 कि०मी० लागत 36 करोड़ 23 लाख रूपए से स्वीकृत हुई है जिसका जल्द निविदा प्रकाशित होगी।वहीं
केन्द्रीय अवसंरचना निधि CRIF से हुसैनाबाद देवरी कलां सूर्य मंदिर से बिहार के नौहट्टा प्रखण्ड के देवीपुर के बिच सोन नदी पर ब्रिज के निर्माण हेतु लोकसभा में मामला को उठाया गया है साथ ही लागातार पत्राचार किया गया है। उमीद है बहुत जल्द हुसैनाबाद के लोगों को उक्त ब्रिज निर्माण की स्वीकृति की खुशी भी मिलने वाली है. ग्रामीणों द्वारा गरीब रथ ट्रेन का मोहम्मदगंज में ठहराव की मांग पर सांसद श्री राम ने बताया कि वे प्रयास में लगे हैँ कि मोहम्मद गंज रेलवे स्टेशन पर भी गरीब रथ ट्रेन का ठहराव हो. ग्रामीणों द्वारा बिजली के लचर व्यवस्था पर ध्यान आकृष्ट करवाने पर सांसद श्री राम ने उन्हें बताया कि लगभग ढ़ाई साल पूर्व हीं पलामू एवं गढ़वा क्रमशः दोनों जिले हेतु बीस-बीस मेगावाट सोलर पावर प्लांट की स्वीकृति उनके द्वारा केन्द्र सरकार से दिलाई गई थी जिसे स्थापित करने हेतु 100 एकड़ भूमि की आवश्यकता थी लेकिन तत्कालीन झामुमो के हेमंत सरकार ने भूमि उपलब्ध नहीं कराया जिस कारण उक्त प्लांट स्थापित नहीं किया जा सका. आज यदि यह प्लांट स्थापित हो गया होता तो बिजली के संबंध में दोनों जिले की सूरत कुछ और होती. उन्होंने राज्य सरकार के उदासीन रवैया को बिजली की लचर व्यवस्था हेतु जिम्मेवार ठहराया उक्त अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री कामेश्वर कुशवाहा, श्री प्रफुल्ल सिंह,श्री राम प्रवेश सिंह, श्री कामेश्वर सिंह, जिला सांसद प्रतिनिधि श्री विजय ओझा, श्री विनोद पांडेय, कार्यपालक अभियंता श्री अनिल कुमार, जिला परिषद सदस्य श्रीमती संगीता देवी, हैदरनगर प्रमुख श्रीमती कलावती देवी, मुखिया श्रीमती शहनाज परवीन, श्री आनंदी पासवान श्री मानिक चंद्र शर्मा, डॉक्टर अजय जायसवाल, श्री आशुतोष सिंह, श्री सोमेश सिंह,सांसद प्रतिनिधि श्री नरेंद्र सिंह, श्री महेंद्र सिंह,सांसद के निजी सचिव श्री अलख दुबे, मंडल अध्यक्ष श्री नीरज सिंह, श्री प्रदीप सिंह,श्री उमेश चंद्र शिव, कौशल झा आदि समेत अनेकों लोग शामिल थे.

Hacklinkholiganbet
holiganbet
holiganbet
Jojobet giriş
Jojobet giriş
Jojobet giriş
casibom giriş
casibom giriş
casibom giriş
xbet
xbet
xbet
marsbahis
tarafbet
marsbahis giriş
tarafbet giriş
extrabet
extrabet giriş
production agency toronto Sesli Sohbet diyarbakır escort beylikdüzü escort sonbahis Çerkezköy escort trabzon escort imajbet imajbet giriş imajbet güncel giriş extrabet extrabet giriş extrabet güncel giriş imajbet imajbet giriş hatay escort slot siteleri deneme bonusu veren siteler Bursa Escort Mersin Escort Mersin Escort pendik korsan taksi Tekirdağ escort Mersin Çağdaşkent escort bahiscasino bahiscasino giriş Mersin escort bayan Mersin Escort Eskişehir Escort Mersin Escort Kemer Escort Çeşme Escort istanbul eskişehir arası nakliyat istanbul bursa ambar Milas Escort