गढ़वा में सरकारी जमीन पर भूमाफियाओं का अतिक्रमण, प्रशासन बना मूकदर्शक
गढ़वा:– गढ़वा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या दो ऊँचरी अवस्थित तेतरिया टांड की भूमि जिसका खाता संख्या 63 प्लॉट संख्या 452, 454, 455, 458, 461,462 कुल रकबा 15 एकड़ 39 डिसमिल भूमि जो की गैर मजरुआ आम है उसे समुदाय विशेष के भूमाफियाओं के द्वारा जबरदस्ती अतिक्रमण करने का कुत्सित कार्य किया जा रहा है । इसकी जानकारी जिले के लगभग सभी वरीय अधिकारियों को दी गई, इसके बावजूद भी संबंधित अधिकारियों के स्तर से सरकारी भूमि पर हो रहे इस आपराधिक अतिक्रमण को रोकने में कोई भी प्रकार की रुचि नहीं दिखाई जा रही है । इससे स्पष्ट हो रहा है कि , जिला प्रशासन पूर्ण रूप से मूकदर्शक बनकर सरकारी भूमि पर हो रहे ऐसे अवैध अतिक्रमण का मौन समर्थन कर रही है । यह कहना गलत नहीं होगा की एक तरफ जहां झारखंड उच्च न्यायालय सरकारी भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर बार-बार सरकार को निर्देशित कर रही है तो वहीं गढ़वा जिला प्रशासन के लोग अपनी उपस्थिति में सरकारी भूमि पर इस प्रकार से अतिक्रमण का समर्थन कर रहे हैं। निश्चित रूप से वर्तमान सरकार में भू माफियाओं का अपराधिक मनोबल पूर्ण रूप से बड़ा हुआ है जो सरकार और प्रशासन को प्रत्यक्ष रूप से चुनौती देकर इस प्रकार से अपने घृणित कुकृत्यों को अंजाम दे रहे हैं । इस घटना से गढ़वा की आम जनमानस काफी मर्माहत है और सभी के अंदर यह आक्रोश व्याप्त है कि जब सरकार अपनी ही जमीन की लूट को नहीं बचा पा रही है तो आम जनता की भूमि को आपराधिक लोगों के द्वारा लूटी जाएगी तो वह किस प्रकार से उनका संरक्षण करेंगे । यह सोचनीय विषय है। आज भी उक्त भू स्थल पर भू माफियाओं के द्वारा अवैध अतिक्रमण करते हुए ।पिलर गाढ़ा जा रहा है , इसकी जानकारी गढ़वा जिला प्रशासन को दी गई। परंतु दुर्भाग्य है कि अब तक प्रशासनिक स्तर से उक्त स्थल पर जाकर इस अपराध को रोकने का कोई भी प्रयास नहीं किया गया है । निश्चित ही प्रशासन किसी के दबाव में आकर इस प्रकार से भूमाफियाओं का संरक्षक बनी हुई है ।एक लोकतांत्रिक राज्य में इस प्रकार की अवैध गतिविधियों का प्रशासनिक संरक्षण दिया जाना निश्चित रूप से लोकतंत्र और संविधान के लिए गंभीर खतरा है । आम जनता इस घटना की कड़ी निंदा करती है । साथ ही इस प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से जिला प्रशासन को यह सूचित करना चाहती है यदि समय रहते इस पर तत्काल प्रभावात्मक कार्रवाई नहीं की जाती है तो अपने राज्य और राष्ट्र की संपत्ति की रक्षा के लिए आम जनमानस सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होगा और इसके लिए चरणबद्ध आंदोलन करेगा जिसकी जवाबदेही राज्य सरकार और जिला प्रशासन की होगी.। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपस्थित समाज सेवी सुभाष प्रसाद केसरी, सामाजिक कार्यकर्ता सोनू सिंह ,भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष उमेश कश्यप, सत्यनारायण प्रसाद, सुगंध कुमार, बादल सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।

