वित्त मंत्री ने संत मरियम आवासीय विद्यालय के बच्चों से की बात, सही करियर का चुनाव कर समाज हित में काम करने के लिए किया प्रेरित
वित्त मंत्री ने संत मरियम आवासीय विद्यालय के बच्चों से की बात, सही करियर का चुनाव कर समाज हित में काम करने के लिए किया प्रेरित
मानवता का पाठ पढ़कर सहिष्णुता का सुगंध बिखेरेंगे संत मरियम के बच्चे : राधा कृष्ण किशोर
मेदिनीनगर। ‘विद्यार्थी और वित्तीय प्रबंधन’ विषय को लेकर संत मरियम आवासीय विद्यालय में संस्कारशाला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर, विशिष्ट अतिथि एन. पी. यू. अर्थशास्त्र विभाग से सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ. आर. के. सिन्हा, विद्यालय के चेयरमैन अविनाश देव समेत अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप-प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। श्री किशोर ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी राजनेता को सुनने के लिए बच्चे देर रात तक उत्सुकता से जागेंगे, यह मैंने कल्पना भी नहीं की थी। मैं काफी प्रसन्न हूँ संत मरियम आवासीय विद्यालय के बच्चों से मिलकर, जिस तरह से संत मरियम परिवार राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से अध्ययन करने आए छात्र-छात्राओं को अपने स्नेह एवं समर्पण के सूत्र में बाँधकर संयम, धैर्य, त्याग व समर्पण के साथ-साथ सदाशयता एवं मानवता का पाठ पढ़ा रही है, वह सराहनीय है। यही बच्चे आने वाले दिनों में पूरे देश भर में सहिष्णुता की सुगंध बिखेरेंगे। आगे उन्होंने कहा कि जिस तरह से इस परिसर में बच्चों के मन की मुंडेर पर सपनों का दीपक जल रहा है, उस प्रकाश को मैं अनुभव कर पा रहा हूँ। निश्चित रूप से आने वाले दिनों में यहाँ के बच्चे अपने हौसलों की पंखुड़ियों से जिले व राज्य को गौरवान्वित करेंगे। श्री किशोर ने बच्चों को वित्तीय प्रबंधन से संबंधित कई महत्वपूर्ण बातें भी बताईं। साथ ही, सही करियर का चुनाव कर समाज हित में काम करने के लिए बच्चों को प्रेरित भी किया, वहीं प्रोफ़ेसर डॉ. सिन्हा ने वित्तीय प्रबंधन से संबंधित विशेष जानकारी दी। कहा कि विद्यार्थियों के लिए टाइम मैनेजमेंट, स्ट्रेस मैनेजमेंट जैसे विषय महत्वपूर्ण तो हैं ही, लेकिन साथ ही वित्तीय प्रबंधन की जानकारी भी अभी से ही उन्हें सीखनी चाहिए, ताकि आने वाले वक्त में वे अपने जीवन के विभिन्न पहलुओं को समझकर सकुशल जीवन व्यतीत कर सकें। आयोजित कार्यशाला में जिले के वरिष्ठ पत्रकार सतीश सुमन व राणा अरुण सिंह ने भी बच्चों को संबोधित किया और बेहतर समाज निर्माण में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया।
उक्त मौके पर चेयरमैन अविनाश देव ने मंत्री श्री किशोर व अन्य अतिथियों का अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। माननीय मंत्री का आभार प्रकट करते हुए कहा कि संत मरियम परिवार के लिए यह गौरव का पल है। विद्यालय प्रबंधन के आग्रह पर बच्चों को संबोधित करने हेतु इस परिसर में झारखंड सरकार के मंत्री का पधारना वंदनीय है। आगे उन्होंने कहा कि माननीय मंत्री का आज का यह क्षण विद्यालय परिवार सदैव याद रखेगा। इनके द्वारा कही गई प्रेरक बातें बच्चों के लिए लाभप्रद हैं। माननीय मंत्री जी का राजनीतिक जीवन, वक्तव्य, विचार एवं मार्गदर्शन विद्यार्थियों व युवा पीढ़ी के साथ-साथ हम जैसे लोगों के लिए भी अनुकरणीय हैं। मौके पर प्राचार्य कुमार आदर्श, प्रवीण दुबे, रोशन राज समेत कई अन्य शिक्षक, कर्मचारी व सैकड़ों बच्चे मौजूद रहे।