नौडीहा जमीन सुधार कर झारभूमि पोर्टल पर चढ़ाने की मांग एसडीओ को दिया लिखित आवेदन
नौडीहा जमीन सुधार कर झारभूमि पोर्टल पर चढ़ाने की मांग एसडीओ को दिया लिखित आवेदन।
पलामू जिले के नौडीहा बाजार प्रखंड के पंचायत नावाटाड़ के कंचन विश्वकर्मा पिता स्व, ज्योति प्रकाश विश्वकर्मा ने 14 माई को छतरपुर अनुमंडल पदाधिकारी का लिखित आवेदन देकर मांग पंछी 2 में नाम सुधार एवं जमीन झारभूमि पोर्टल पर चढ़ने को लेकर लिखित आवेदन सुधार करने की मांग की है लिखित आवेदन में मौजा नावाटाड के अंतर्गत जागेश्वर मिस्त्री पिता स्व, ईशर मिस्त्री के नाम से खाता _7, 127 प्लॉट संख्या 174 रकबा 0.03/4/5 ए० प्लॉट संख्या 175 रकबा 0.01 ए० प्लॉट संख्या 200 रकबा 0,02 प्लॉट 201 रकबा 0,03/2/5 ए ० कुल रकबा 0,10/1/5 ए० क्रय भूमि है। परंतु 201 में जिसमें अन्य एक रैयत का नाम जगदीश लोहार नाम जोड़ दिया गया है नाम हटाने को लेकर नौडीहा बाजार अंचल कार्यालय में पूर्व में आवेदन देने के बाद अंचला अधिकारी संज्ञान लेते हुए रामनारायण खलखो ने दोनों पक्षों को नोटिस कर अपने-अपने मूल दस्तावेज के साथ 31 मार्च अंचल कार्यालय में बुलाया था श्री खलखो ने भूमिका मांग इनके पिता वगैरह के नाम से जमाबंदी चल रहा था जिसे विपक्षी के द्वारा खाता 7 प्लॉट 174 ,75 में रकबा 0,03 ए० भूमि का मांग मेरे जमाबंदी से घटा कर अलग जमाबंदी नेट पर कायम कर दिया गया है। कंचन विश्वकर्मा ने कहा कि खतीयानी भूमि खाता _7 ,76,127, का ऑनलाइन दर्ज मांग पंजी 2 में पेज नंबर 122/11 को झारभूमि के पोर्टल पर मांगधारी के नाम से चढ़ाया नहीं जा रहा है कंचन विश्वकर्मा ने आवेदन देते हुए जमीन चढ़ाने की गुहार लगाई हैं।
