पलामू सेंट्रल जेल में कैदी साबिर की मौत जेल प्रशासन जिम्मेवार –रूचिर तिवारी
पलामू सेंट्रल जेल में कैदी साबिर की मौत जेल प्रशासन जिम्मेवार –रूचिर तिवारी
भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह डालटेनगंज विस के पूर्व विधायक उम्मीदवार रूचिर कुमार तिवारी ने मेदिनीनगर सेंट्रल जेल में बंद कैदी सबीर अंसारी के मौत के लिए जेल अधीक्षक को जिम्मेवार बताया है श्री तिवारी ने कहा कि इस मामले में पहले भी एक जेल अभियुक्त की मौत सेंट्रल जेल में हो गई थीं इसके बाद भी जेल प्रशासन अपना काम सही ढंग से नहीं कर रही है। आखिर किस कारण कैदी की मौत हुई गमछा से फांसी लगाना यह सुसाइड है या हत्या है जांच का विषय है। आज पलामू सेंट्रल जेल जेल प्रशासन एवं पदाधिकारी के उगाही का अड्डा बना हुआ है वही कैदियों को कोई सुविधा उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है उन्हें जानवरों की तरह ट्रीट किया जाता है भोजन के भी क्वालिटी में सुधार नहीं है। ऐसी स्थिति में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी पलामू जिला परिषद यह मांग करती है कि अभिलंब इस घटना की न्यायिक जांच हो ताकि दोषी पदाधिकारी को सजा मिल सके और अन्य दूसरे कैदियों के साथ इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो।
