मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर महापुरुष महाराजा मेदिनी राय के विचारधारा संबंधित सात सूत्री मांग पत्र सौपा
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर महापुरुष महाराजा मेदिनी राय के विचारधारा संबंधित सात सूत्री मांग पत्र सौपा।
मेदिनीनगर पलामू
राष्ट्रीय चेरो जनजातीय महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह दुद्धी उत्तर प्रदेश विधानसभा के पूर्व विधायक हरिराम चेरो व राष्ट्रीय संयोजक अवधेश सिंह चेरो ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर महापुरुष महाराजा मेदिनी राय के विचारधारा संबंधित सात सूत्री मांग पत्र सौपा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आश्वासन दिया कि सभी कार्य पूरा किया जायेगा। मांग पत्र में लोगो ने -महाराजा मेदिनी राय को झारखंड सरकार द्वारा महापुरुष का दर्जा देने। पलामू किला का जीर्णोद्धार एवं औरंगा नदी पर पलामू किला के पास पुल का निर्माण कराने,पलामू जिला के शाहपुर किला एवं लातेहार जिला के नवगढ़ किला का जीर्णोद्धार करवाने,
सतबरवा रबदा पलामू किला जतरा मेला को राजकीय मेला का दर्जा प्राप्त देने,आदिवासी विकास महाकुंभ मेला दुबियाखाड़ मेला को आने वाले अगले वर्ष राज्यस्तरीय मेला लगवाने,पलामू जिला मुख्यालय में जिला परिषद कार्यालय के सामने खाली जमीन पर महापुरुष महाराजा मेदिनी राय की प्रतिमा स्थापित कराने,महापुरुष महाराज मेदिनी राय जी के नाम से प्राइमरी से ग्रेजुएशन तक निशुल्क सरकार द्वारा पठन-पाठन जनजातीय छात्रावास एवं विद्यालय की स्थापना कराने सम्बंधित मांग पत्र सौंपा है।

