गढ़वा में प्रगति इंस्टिट्यूट का 15वां वार्षिक उत्सव, कांग्रेस नेताओं ने दी शुभकामनाएं
गढ़वा: झारखंड जिला परिषद परिषद में संचालित प्रगति इंस्टिट्यूट का 15 वां वार्षिक उत्सव समारोह बुधवार को आयोजित किया गया। इसका उद्घाटन इंस्टिट्यूट के अतिथि वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुरेंद्रनाथ तिवारी,उदय नारायण तिवारी ,निदेशक इंजीनियर ओबैदुल्लाह हक अंसारी ने संगुक्त रूप से केक काटकर किया है।इस अवसर पर अतिथि सुरेंद्रनाथ तिवारी ने कहा कि संस्थान के निदेशक सह गढ़वा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओबैदुल्लाह हक अंसारी के द्वारा जो 15 साल शुरुआत किया गया था आज उसका परिणाम दिख रही है। उन्होंने कहा कि यह एक अच्छा प्रयास है। गांव के बच्चे कंप्यूटर शिक्षा से जुड़ रहे हैं और वह अपने रोजगार सृजन कर रहे हैं इससे बड़ा और कुछ नहीं हो सकता ।उन्होंने कहा कि संस्थान इसी तरह आगे बढ़ता रहे यह मेरी शुभकामनाएं। वरिष्ठ कांग्रेसी उदय नारायण तिवारी ने कहा कि निदेशक के द्वारा गरीबों के लिए कम पैसे में कंप्यूटर शिक्षक उपलब्ध कराना बेहतर प्रयास है ।उन्होंने जो शिक्षा का दीप जलायाहै यह काबिले तारीफ है इंस्टिट्यूट के अलावे निदेशक के द्वारा अपने जन्म भूमि धुरकी में डिग्री कॉलेज का स्थापना करना एक बहुत बड़ा कदम है।ये शिक्षा के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं अपने जन्मदिन सह संस्थान के स्थापना दिवस के मौके पर निदेशक ओबैदुल्लाह हक अंसारी ने कहा कि मेरा जो उद्देश्य है कि शिक्षा गांव तक पहुंचे और आम आदमी कंप्यूटर की शिक्षा से वंचित न रहे। उसे संस्थान पूरा कर रहा है।मेरे जीवन का लक्ष्य है कि पैसा के बिना कोई भी व्यक्ति शिक्षा से वंचित न हो।इसी उद्देश्य से सुदूर धुरकी में इंटर, डिग्री कॉलेज तथा स्कूल की स्थापना किया गया है जिसमे ग्रामीन क्षेत्र के बच्चे उच्च शिक्षा पा रहे है।इस अवसर पर संस्थान के छात्र छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
इस अवसर पर संस्थान के छात्र छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों के द्वरा एक से बढ़कर एक गीत ओ नृत्य प्रस्तुत किया।इस अवसर पर वरिष्ठ कांगेसी नेता राम करेश चौबे,समाजसेवी याकूब इकबाल आदि ने भी संबोधित किया।इस अवसर पर उप निदेशक खालिद अशरफ,मोसाहिद हुसैन,मुन्ना यादव, निश्चल तिवारी विनीत कुमार, सुरेश पासवान,जेपी सिंह, उमेश प्रसाद,प्रियंका कुमारी सहित कई लोग उपस्थित थे।

