चेहल्लुम पर चैनपुर के बंदुआ में शेरे खुदा नौजवान कमेटी का जलसा, चंद्रशेखर सिंह छोटू ने दी बेहतर इंसान बनने की प्रेरणा

चेहल्लुम लोगों को बेहतर इंसान बनने का देता है संदेश : चंद्रशेखर सिंह छोटू
चेहल्लुम पर चैनपुर प्रखंड के बंदुआ में शेरे खुदा नौजवान कमेटी ने किया जलसा आयोजित
आजसू पार्टी व शेरे खुदा नौजवान कमेटी की ओर से एक दूसरे को की गई पगड़ीपोसी
मेदिनीनगर (पलामू) : चेहल्लुम लोगों को बेहतर इंसान बनने का संदेश देता है। इस दिन गरीबों व जरूरतमंदों की मदद करने का दिन है। इमाम हुसैन ने बुराइयों के खिलाफ जंग लड़ी थी। इमाम हुसैन मोहम्मद सल्लल्लाहो ताला अलेही वसल्लम यह नवासे थे। उक्त बातें आजसू पार्टी के केंद्रीय समिति सदस्य सह डालटनगंज विधानसभा के भावी प्रत्याशी चंद्रशेखर सिंह छोटू ने कही। वे रविवार को चैनपुर प्रखंड के बंदुआ में शेरे खुदा नौजवान कमेटी के तत्वाधान में चेहल्लुम पर आयोजित जलसा में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि चेहल्लुम एक महत्वपूर्ण त्यौहार है। इसकी विशेष धार्मिक मान्यताएं हैं। चेहल्लुम शहीदे कर्बला की याद में मनाई जाती है। 10वीं मोहरर्म को हजरत इमाम हुसैन व कर्बला के शहीदों की शहादत के 40वें दिन पड़ता है। चेहल्लुम के दिन एक जगह एकत्रित होकर हजरत इमाम हुसैन की शहादत की बहादुरी व वीरता की गाथा सुनते हैं। उन्होंने कहा कि सभी को इमाम हुसैन के बताए गए रास्ते पर चलने की जरूरत है। कहा कि शेरे खुदा नौजवान कमेटी के तत्वाधान में छोटे से गांव में बड़ा कार्यक्रम किया गया है। उन्होंने इसके लिए कमेटी के सदर जहीर आलम की प्रशंसा की। कहा कि यहां पर एक दूसरे समुदायों को पगड़ीपोसी कर भाईचारगी का संदेश दिया गया है। उन्होंने कमेटी के पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया। कहा कि कार्यक्रम में कुडू से खेल टीम के मुख्य मो रबुल व अन्य खिलाड़ियों का हथियार के साथ प्रदर्शन उम्दा रहा। मौके पर सदर जहीर आलम ने आजूसू पार्टी के केंद्रीय समिति सदस्य चंद्रशेखर सिंह छोटू, सतीश तिवारी, सुरेश सिंह, भुवनेश्वर प्रजापति व राजीव पांडेय की पगड़ीपोसी कर सम्मानित किया। वहीं चंद्रशेखर सिंह छोटू ने सदर जहीर आलम, सचिव इस्लाम मियां, जनरल सदर मो खुर्शीद, जनरल सचिव मो अजमुल मियां, मो अख्तर, खजांची मो इश्तियाक, जनरल खजांची गोल्डन मुश्ताक, राजू, मो सुलेमान, जहीर आलम व सचिव इस्लाम मिया को पार्टी की ओर से पगड़ीपोसी कर सम्मानित किया।