प्रांतीय यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर, झारखंड के सभी जिलों में जन्माष्टमी धूमधाम से मनाने का लिया गया निर्णय
गढ़वा:–प्रांतीय यादव महासभा झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार राज्य के सभी जिलों में जन्माष्टमी मनाने का निर्णय लिया गया है प्रांतीय यादव महासभा जिला गढ़वा के पदाधिकारीयों के द्वारा उमाकांत यादव के (नामधारी कॉलेज के पास स्थित) आवास पर जन्माष्टमी महापर्व आयोजन/ तैयारी करने हेतु एक बैठक जिला अध्यक्ष कृष्णा प्रसाद यादव के अध्यक्षता मे रखा गया l
जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि भगवान श्री कृष्ण के जन्म उत्सव को 26 अगस्त 2024 को उत्सव गार्डन में धूमधाम से मनाया जाएगा
इस मौके पर प्रदेश महासचिव अजय प्रसाद यादव ने कहा कि प्रांतीय यादव महासभा झारखंड के द्वारा पूरे प्रदेश में कृष्ण जन्माष्टमी मनाया जा रहा है और मुझे गढ़वा, पलामू, लातेहार और चतरा का प्रभारी बनाया गया है जिस कारण सभी जिलों में कृष्ण जन्मोत्सव मनाने हेतु बैठक मे शामिल होकर कार्य योजना की तैयारी की जायजा ले रहा हूँ l
बैठक मे मुख्य रूप से सुनील प्रसाद यादव, उमाकांत यादव ,बालमुकुंद यादव,रामजी यादव, रंजीत यादव, सत्येंद्र कुमार यादव, अशोक यादव, रूपेश कुमार यादव, सोनू कुमार यादव, रमाकांत यादव, आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे l
