19 सितंबर 2024 को आयोजित होने वाले “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन होंगे शामिल।

0

19 सितंबर 2024 को आयोजित होने वाले “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन होंगे शामिल।

◆ उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से किया गया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण, संबंधित को दिया आवश्यक दिशा निर्देश।

गढ़वा:–गढ़वा जिला के मेराल प्रखंड अंतर्गत दुलदुलवा पंचायत के पेशका हाई स्कूल के मैदान में दिनांक- 19 सितंबर 2024 को आयोजित होने वाले “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम में मुख्यमंत्री झारखंड सरकार, हेमंत सोरेन का गढ़वा जिला आगमन होने जा रहा है। कार्यक्रम आयोजन के मद्द्येनज़र की जा रही आवश्यक तैयारियों का जायजा लेने आज उपायुक्त शेखर जमुआर व पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय ने कार्यक्रम स्थल पेशका हाई स्कूल के मैदान पहुंचे। विदित हो कि कल आयोजित किए जाने वाले आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में गढ़वा जिला समेत लातेहार जिले के लाभुक एवं आम जनता भी सम्मिलित होंगे। उक्त कार्यक्रम में झारखंड के माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल होंगे। उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यक्रम में किये जाने वाले आवश्यक तैयारियों का जायजा लिया गया। मैदान में बनाये गए मंच, टेंट एवं स्टॉल, कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई, पेयजल की व्यवस्था, अस्थायी शौचालय की व्यवस्था, आगंतुकों, अतिथियों एवं आमजनों के बैठने की समुचित व्यवस्था, विधि-व्यवस्था, प्राथमिक उपचार, अस्थाई हेलीपैड निर्माण आदि समेत अन्य तैयारियों का जायजा लिया गया एवं मौके पर उपस्थित जिला स्तरीय पदाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं संबधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी समेत अन्य संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त श्री जमुआर ने कहा कि कल के इस वृहद कार्यक्रम में गढ़वा जिले के लोगों के साथ-साथ लातेहार जिले के आम जन भी शामिल होंगे, जिससे यह एक वृहद एवं महत्वपूर्ण कार्यक्रम हो जाएगा। यह एक प्रमंडल स्तरीय कार्यक्रम होगा जो एक चुनौती पूर्ण कार्य है, जिसे जिले के सभी पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी अपनी पूरी जिम्मेदारी के साथ सक्रिय होकर निभाएं। उन्होंने कार्यक्रम स्थल के विभिन्न क्रिटिकल पॉइंटस, नॉन क्रिटिकल पॉइंट्स सभी जगहों पर चौकस बरतने की बात कही। कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु सभी जिम्मेदार पदाधिकारियों को अपने-अपने कर्तव्यों के अनुरूप ससमय कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा भी उपस्थित सभी पुलिस पदाधिकारियों को उनके कार्यों के अनुरूप सतर्क रहकर कर्तव्य निर्वहन करने की बातें कही गई। उपायुक्त द्वारा कृषक पाठशाला का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
इस दौरान उपरोक्त पदाधिकारियों के अतिरिक्त उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा, श्री बंशीधर नगर एवं रंका, कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल, पथ निर्माण विभाग, भवन निर्माण विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, ग्रामीण कार्य विभाग, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद गढ़वा, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, डीपीएम जेएसएलपीएस, उत्पाद अधीक्षक, प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी मेराल समेत काफी संख्या में पुलिस पदाधिकारी समेत अन्य संबंधित उपस्थित थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *