10 वर्ष से परेशान उर्मिला देवी को मिला सर्वजन पेंशन योजना के तहत वृद्धावस्था पेंशन का लाभ

0

10 वर्ष से परेशान उर्मिला देवी को मिला सर्वजन पेंशन योजना के तहत वृद्धावस्था पेंशन का लाभ

आपकी योजना- आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सर्वजन पेंशन योजना के तहत वृद्धावस्था पेंशन की स्वीकृति से उर्मिला थी खुश
============================

मेदिनीनगर सदर प्रखंड क्षेत्र के रजवाडीह पंचायत भवन में “आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत आयोजित शिविर में बड़कागांव की उर्मिला देवी काफी खुश दिखाई दी। उन्होंने बताया कि यहां आयोजित शिविर में उन्हें वृद्धावस्था पेंशन की स्वीकृति मिल गई है। पेंशन मिलने से वह छोटी-मोटी जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकेंगी। उर्मिला देवी ने बताया कि उनकी उम्र 70 वर्ष हो गया है। 60 वर्ष पूर्ण होने के बाद से ही वे पेंशन का लाभ लेने के लिए प्रयास कर रही थी। स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी गुहार लगाई। उनके प्रयास के बावजूद वृद्धावस्था पेंशन रूका रहा। इस शिविर में पेंशन की स्वीकृति मिल गई है। वृद्धावस्था पेंशन की राशि से उन्हें अपना गुजर-बसर करने में आर्थिक मदद मिलेगी उन्होंने बताया कि उनके पति आशुतोष तिवारी मानसिक रूप से बीमार रहते हैं। रांची के कांके स्थित केंद्रीय मनचिकित्सा संस्थान में इलाज के उपरांत उन्हें दवाई चल रही है। उसमें भी खर्च होते हैं। 6 बच्चे हैं, जिसमें चार पुत्र एवं दो पुत्री है। सरकार द्वारा सर्जन पेंशन योजना के लाभ से आर्थिक मजबूती मिलेगी।

विदित हो कि राज्य सरकार की ओर से झारखंड राज्य में सर्जन पेंशन योजना लागू है। इस योजना का लाभ 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र के वृद्ध जनों को दिया जा रहा है। साथ ही 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र की निराश्रित महिला को भी सर्जन पेंशन योजना का लाभ मिलता है। इसके अलावा 5 वर्ष या उससे अधिक उम्र के दिव्यांग एवं एचआईवी/ एड्स पीड़ित को भी सर्वजन पेंशन योजना का लाभ दिए जाने का प्रावधान राज्य सरकार ने किया है। सरकार एवं स्थानीय प्रशासन के प्रयास से इस योजना का लाभ जरूरतमंद व्यक्तियों को सहज एवं सरल तरीके से मिल पा रहा है। राज्य सरकार द्वारा आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के संचालन से आमजनों को सुविधा हुई है। जरूरतमंद व्यक्तियों को सरकारी कार्यालय में भी नहीं जाना पड़ रहा है बल्कि इस कार्यक्रम के तहत सरकार एवं प्रशासन के पदाधिकारी एवं कर्मचारी उनतक पहुंच रहे हैं और सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *