युवाओं की रोजगार की मांग पर झारखंड छात्र मोर्चा ने उठाई आवाज़, गढ़वा में बहाली प्रक्रिया की आवश्यकता
गढ़वा जिले में गृह रक्षा वाहिनी (होम गार्ड) के पद लंबे समय से रिक्त पड़े हैं, जिससे जिले के छात्र, तैयारी कर रहे युवा साथी एवं युवतियाँ गंभीर कठिनाइयों से जूझ रहे हैं। रोजगार के अवसर नहीं मिलने के कारण युवाओं में निराशा बढ़ती जा रही है और उन्हें विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
इस विषय को लेकर छात्रो के प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व में उपायुक्त, गढ़वा से भी मुलाकात की थी, लेकिन अब तक केवल आश्वासन ही दिया गया है, कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।इसी क्रम में आज झारखंड छात्र मोर्चा के प्रतिनिधियों ने झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री श्री मिथिलेश कुमार ठाकुर से मुलाकात कर गढ़वा जिले में गृह रक्षा वाहिनी के रिक्त पदों पर शीघ्र बहाली की मांग रखी। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि अब गढ़वा के युवाओ का आप ही अंतिम विकल्प बचे है इसलिए आज हम सभी आपके पास अपनी और बेरोजगार लोगो की पीड़ा लेकर आए है यदि जल्द ही बहाली प्रक्रिया शुरू नहीं की गई, तो जिले के योग्य और मेहनती युवा बेरोजगारी के कारण लगातार हताश होते जाएंगे।
पूर्व मंत्री श्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने युवाओं की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभाग से बात कर आवश्यक पहल करने का आश्वासन दिया।
झारखंड छात्र मोर्चा के जिलाध्यक्ष निशांत चतुर्वेदी ने प्रशासन एवं सरकार से मांग की है कि गृह रक्षा वाहिनी के रिक्त पदों पर अविलंब बहाली प्रक्रिया शुरू की जाए, ताकि गढ़वा जिले के युवाओं को रोजगार का अवसर मिल सके। पिछले चार माह के अंदर झारखंड के लगभग सभी जिले ने अपने अपने जिले मे रिक्त पदो पर बहाली करने का नोटीफिकेशन जारी कर दिया है। सूरज तिवारी ने कहा की अभ्यर्थी कई दिनो से टकटकी लगाए बैठे है, उन सभी लोगो के लिए हमरा संगठन निरंतर प्रयासरत रहेगा। उक्त मौके पर जिला कोषाध्यक्ष सूरज तिवारी,रंजन तिवारी,सुभाष कुमार, प्रियेश कुमार, अजय कुमार, रवि पासवान, कुंदन रजक, ब्रजेश यादव, सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।

