व्यापारी-ठेकेदार और किसान समेत 4 की हत्या, इलाके में फैली सनसनी

0

यूपी। बरेली जिले में 24 घंटे में चार हत्याएं हुईं। फरीदपुर में ईंट भट्ठा मालिक और बिथरी चैनपुर में खनन ठेकेदार की गोली मारकर हत्या की गई। शाही में महिला को पीटकर मार डाला और मीरगंज में किसान की धारदार हथियार से हत्या की गई। फरीदपुर के ढकनी रजपुरी निवासी पूर्व प्रधान 50 वर्षीय मोहम्मद मजहर खान उर्फ बॉबी एडवोकेट का रहपुरा गांव में ईंट भट्ठा है। सोमवार सुबह ईंट ढुलाई को लेकर भुता के कल्याणपुर निवासी सलमान और भूरे खां गौंटिया के रेहान के बीच मारपीट हो गई। रेहान ने फोन करके गौसगंज से निवासी साले इरफान समेत सात-आठ लोगों को बुला लिया। वे लोग सलमान व उसकी मां सितारा को पीटने लगे। वहां पहुंचे भट्ठा मालिक मजहर खान ने रेहान को थप्पड़ मारा तो उसके साले ने मजहर के सीने में तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी। इस मामले में रेहान, उसके साले गौसगंज निवासी नौशाद, इरफान और अफसर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर इरफान को गिरफ्तार कर लिया गया है। बिथरी चैनपुर के महेशपुरा निवासी खनन ठेकेदार 25 वर्षीय अमन पटेल के सिर में रविवार देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। गश्त के दौरान पुलिस को उसका शव नवदिया हरकिशन गांव के आगे चकरोड पर मिला। अमन के मोबाइल में युवती से चैटिंग भी मिली है। पुलिस उस युवती समेत पांच लोगों से पूछताछ कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *