वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री फलक नाज के निधन पर कांग्रेसियों ने किया शोक व्यक्त

वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री फलक नाज के निधन पर कांग्रेसियों ने किया शोक व्यक्त
हजारीबाग : जिला कांग्रेस कार्यालय कृष्ण बल्लभ आश्रम में वरिष्ठ कांग्रेसी नेत्री सह समाजसेवी फलक नाज के आकस्मिक निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया ।
आयोजित शोक सभा में अपना शोक व्यक्त करते हुए जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार यादव ने कहा कि कांग्रेस नेत्री फलक नाज कांग्रेस के हितैषी प्रखर समामाजसेवी, मृदुभाषी और मिलनसार महिला थी । इनके निधन से कांग्रेस ने कांग्रेस का एक सच्चा सिपाही खो दिया है । इनके निधन से कांग्रेस की भारी क्षति हुई है जिसकी पूर्ति तत्काल संभव नही । शोक सभा के अंत मे कांग्रेसियो द्वारा दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति व इस संकट घड़ी मे इनके परिजनों को धैर्य तथा सहन शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की गई ।
प्रदेश सचिव बिनोद सिंह जिला उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता निसार खान, मिथिलेश दुबे, कृष्णदेव प्रसाद सिंह, साजिद अली खान, राजू चौरसिया, दिलीप कुमार रवि, परवेज अहमद, कजरु साव, कृष्णा किशोर प्रसाद, सलीम रजा, महेश प्रसाद साव, अनवर हुसैन, राशिद खान, अनिल कुमार भुईंया अधिवक्ता इजहार हुसैन, विजय कुमार सिंह, शब्बीर अली, पंचम पासवान, देवधारी प्रसाद मेहता, जावेद इकबाल, सलाउद्दीन खान, रंजीत यादव, विकास कुमार यादव, भैया असीम कुमार के अतिरिक्त कई कांग्रेसी उपस्थित थे ।