विकास फंड नहीं मिलने से ठप पड़ गया पंचायत का विकास कार्य – मीना देवी
विकास फंड नहीं मिलने से ठप पड़ गया पंचायत का विकास कार्य – मीना देवी
चैनपुर ( पलामू ) – चैनपुर प्रखंड के नरसिंहपुर पथरा पंचायत की मुखिया मीना देवी पति व्यास राम चौरसिया ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि सरकार 2 वर्षों से 15 वें वित की राशि (विकास फंड) नहीं दे रही है। जिससे पंचायत का संपूर्ण विकास ठप पड़ गया है। राज्य सरकार तो आज तक एक पैसा नहीं दिया। केंद्र सरकार जो देती थी वह भी 2 वर्षों से बंद कर दिया है। केंद्र सरकार की प्रदत राशि से ही पंचायत में दर्जनों नली-गली, सड़क निर्माण,नल-जल लगाना जैसे अन्य कार्य सम्पन्न हुआ। अब शेष दर्जनों नली-गली, सड़क मरम्मती व निर्माण के लिए बाट जोह रहा है। प्रायः नली जाम से लोगों को परेशानी का सबब बना रहता है। बरसात में गिरे हुए मकान को मरम्मती के लिए, नली-गली मरम्मती के लिए , साफ-सफाई के लिए, गली सड़क निर्माण के लिए, चापाकल बनवाने के लिए जैसे अनेक कार्य के लिए जनता मुखिया से बार-बार मांग करती है।
परंतु विकास फंड नहीं मिलने से पंचायत के मुखिया चाहते हुए भी कुछ नहीं कर पा रहे हैं। मुखिया जैसे जनप्रतिनिधि सरकार की उपेक्षापूर्ण नीति का दंश झेल रहा है।सरकार अपनी गलत एवं दोहरी नीति से जनप्रतिनिधि को पंगु बना दिया है।
कहा जाता है कि न लोकसभा न विधानसभा सबसे बड़ी ग्राम सभा ।
परंतु सरकार ने ग्राम सभा को नजर अंदाज कर मुखिया को ठेंगा दिखा दिया है। राज्य सरकार ने पंचायती राज व्यवस्था के लिए बजट पास नहीं किया। जबकि गांव के विकास से ही राज्य एवं देश का विकास होता है।विकास को लेकर हर प्रतिनिधि में तरह-तरह के नए सपने थे। परंतु सरकार की उपेक्षापूर्ण नीति से सब पर पानी फिर गया।
उन्होंने कहा कि पहले सरकार मुखिया को विकास फंड के लिए हर साल 50-50 लाख रुपए देती थी। परंतु वर्तमान में निर्वाचित मुखिया को उपेक्षित कर रखा है। विकास फंड देने के लिए विधानसभा सत्र में आवाज भी उठाई गई । परंतु सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंगी। मुखिया संघ लोकतांत्रिक तरीके से पूरे राज्य में धरना प्रदर्शन भी किया। पिछले वर्ष राज्य व्यापी हड़ताल भी किया। राज्य सरकार ने लिखित समझौता कर हड़ताल तोड़वाया था।
परन्तु सरकार कान में तेल डालकर चुपचाप बैठ गई।


