विद्यालय के बच्चो के लिए नाट्य प्रतियोगिता जरूरी है:– नगर आयुक्त

0
48eaf7b8-bb87-4118-bc20-fe633dc219d6

मासूम नाट्य प्रतियोगिता में 20 विद्यालयों ने भाग लिया

विद्यालय के बच्चो के लिए नाट्य प्रतियोगिता जरूरी है: नगर आयुक्त

प्रतिनिधि, मेदिनीनगर: पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति नगर भवन में शनिवार को मासूम नाट्य प्रतियोगिता की शुरुआत की गई. मेदिनीनगर नगर निगम के नगर आयुक्त जावेद हुसैन, संत मारियम्स स्कूल के निदेशक अविनाश देव, गुरुकुलम स्कूल के निदेशक गुरवीर सिंह गोलू ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर प्रतियोगिता का उदघाटन किया. इस अवसर पर नगर आयुक्त ने कहा कि स्कूली बच्चों के बीच नाटक प्रतियोगिता होते रहना चाहिए. नाटक करने से बच्चो को मानसिक विकास तेजी से होता है. समाज को आइना दिखाने के लिए भी नाटक की जरूरत है. अविनाश देव ने कहा की नाटक के लिए पलामू की धरती हमेशा से उर्वरा रही है, यहां के रंगकर्मी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है. स्कूल के विद्यार्थियों के लिए नाटक प्रतियोगिता से उन्हें एक बेहतर मंच मिलेगा. गुरवीर सिंह गोलू ने नाटक प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर प्रतियोगिता के निर्णायक सह रांची के वरीय रंगकर्मी और सीने अभिनेता सुकुमार मुखर्जी, फजल इमाम, वरीय शिक्षिका रेणु शर्मा, कवि , साहित्यिक नवीन सहाय, रंगकर्मी मुनमुन चक्रवर्ती भी मौजूद थी. कार्यक्रम का संचालन अविनाश तिवारी ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में अमर भांजा, गिरेंद्र यादव, राज प्रतीक पाल, मोहम्मद तालिब, मोहम्मद नसीम, अदनान कासिफ, उज्वल सिन्हा, आदर्श पांडेय, कनकलता तिर्की, आशना भेंगरा, सिकंदर कुमार, आनंद गुप्ता, आनंद कुमार, आदित्य कुमार, राहुल वर्मा,राजा खान आदि का सराहनीय सहयोग रहा .

रविवार को पुरस्कार वितरण, सम्मान समारोह

मासूम आर्ट ग्रुप के अध्यक्ष विनोद कुमार पांडेय ने बताया की शनिवार को हुए विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों के बीच रविवार को आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा. इसी दिन मासूम आर्ट ग्रुप के द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त नाटक राजपाट प्रस्तुत किया जायेगा. साथ ही सम्मान समारोह भी होगा जिसमें बिहार व झारखंड के साथ पलामू के जाने माने कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा. रविवार का कार्यक्रम शाम पांच बजे से प्रारंभ की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

सोने के चैन चुराने वाला व्यक्ति भेजा गया जेलपलामू,मेदिनीनगर, सहर थाना पुलिस, ने गुप्त सूचना के आधार पर सोने के चैन चुराने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया , सहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने प्रेस वार्ता कर बताया की एक व्यक्ति द्वारा सहर थाना में चैन चोरी होने का प्राथमिकी दर्ज कराया गया था, जिसपे तुरन्त कारवाई करते हुए सहर थाना पुलिस चोर की खोज बिन करने में जुट गई, गुप्त सूचना के आधार पर, सहर के ही जेलहाता निवासी, शिव कुमार यादव के, पुत्र, कुलदीप यादव को सोने के चैन के साथ गिरफ्तार किया गया और,पूछताछ, के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया!

सोने के चैन चुराने वाला व्यक्ति भेजा गया जेलपलामू,मेदिनीनगर, सहर थाना पुलिस, ने गुप्त सूचना के आधार पर सोने के चैन चुराने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया , सहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने प्रेस वार्ता कर बताया की एक व्यक्ति द्वारा सहर थाना में चैन चोरी होने का प्राथमिकी दर्ज कराया गया था, जिसपे तुरन्त कारवाई करते हुए सहर थाना पुलिस चोर की खोज बिन करने में जुट गई, गुप्त सूचना के आधार पर, सहर के ही जेलहाता निवासी, शिव कुमार यादव के, पुत्र, कुलदीप यादव को सोने के चैन के साथ गिरफ्तार किया गया और,पूछताछ, के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया!

error code: 500 error code: 500