विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव बनाए गए,श्री राम कुमार लाल
श्री राम कुमार लाल विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव बनाए गए, दी गई बधाई !
रिपोर्ट:-प्रमोद दास, गुमला।
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव पद पर श्री राम कुमार लाल गुप्ता ने पदभार ग्रहण किया है। इससे पूर्व इस पद पर श्रीमती निर्मला बारला की पदस्थापना की गई थी। नए सचिव के आने के बाद श्रीमती बारला ने उन्हें अपना पद भार सौंप दिया है।
स्थाई लोक अदालत के सदस्य श्री शंभू सिंह, लीगल डिफेंस काउंसिल के बुंदेश्वर गोप, विद्या निधि शर्मा, जितेंद्र सिंह, इंदु पांडे, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कर्मचारी प्रकाश पांडे, अरविंद कुमार, मनीष कुमार, आशा लकड़ा, आदि ने पूर्व एवम वर्तमान सचिव का स्वागत किया।
इस मौके पर नवनियुक्त सचिव श्री रामकुमार लाल गुप्ता ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार गुमला माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष श्री ध्रुव चंद्र मिश्र के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन पर डालसा कार्य करेगी। लोगों के बीच कानून संबंधी जागरूकता प्रदान करना, पीड़ित मुआवजा ,निशुल्क विधिक सहायता, आदि का लाभ दिया जाएगा ।
माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार गुमला के निर्देशानुसार दिनांक 02मई से सात दिनों तक डोर टू डोर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस निमित्त
घाघरा में पीएलबी के द्वारा अभियान चलाया गया जिसमें निशुल्क विधिक सेवा, मानव तस्करी, डायन प्रथा ,बाल विवाह, बाल मजदूरी, मानसिक एवं मिर्गी रोग ,भ्रूण हत्या, दहेज उत्पीड़न ,महिला सशक्तिकरण तथा व्यवहार न्यायालय में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत तथा लोक अदालत में सुलहनीय वादों का समझौता के द्वारा निपटारा , तथा स्थाई लोक अदालत में विवाद पूर्व समझौता एवं बैंक इंश्योरेंस बिजली पानी आदि से संबंधित विषयों के समझौता के बारे में लोगों को जागरूक किया गया।
इस अवसर पर अनेक ग्रामीण भी उपस्थित थे।
