विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी जी ने जल जीवन मिशन में हुए भ्रष्टाचार का मामला उठाया साथ ही साथ रंका प्रखंड में सड़कों के निर्माण की मांग की

विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी जी ने जल जीवन मिशन में हुए भ्रष्टाचार का मामला उठाया साथ ही साथ रंका प्रखंड में सड़कों के निर्माण की मांग की

गढ़वा विधानसभा क्षेत्र से तीसरी बार के विधायक और झारखंड विधानसभा के सामान्य प्रयोजन समिति के सभापति श्री सत्येंद्र नाथ तिवारी जी ने बुधवार को झारखंड विधानसभा में केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “जल जीवन मिशन” में हुए भारी भ्रष्टाचार का मामला उठाते हुए झारखंड सरकार पर कड़ा प्रहार किया।

गढ़वा विधायक ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने झारखंड के सभी घरों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिए जल जीवन मिशन योजना के माध्यम से हजारों करोड़ रुपए झारखंड को दिया लेकिन झारखंड की महागठबंधन की सरकार ने उस पैसे का जमकर लूट खसोट किया, जिसकी वजह से आज झारखंड के करोड़ों लोग शुद्ध पेयजल से वंचित रह गए।

श्री तिवारी ने कहा कि पेयजल विभाग ने जल जीवन मिशन के तहत केंद्र से मिले पैसे का बंदरबांट करने के लिए गलत कागजात पर संवेदको को कार्य दिया। संवेदक को लाभ पहुंचाने हेतु कार्य आवंटित करने के बाद बीच में पुराने नियम को बदलकर नया नियम बना दिया गया, जिसकी वजह से योजना धरातल पर नहीं उतर पाई। कई जगहों पर तो संवेदक के द्वारा घरों में नल तो लगा दिया लेकिन उसमें पानी देने के लिए बोरिंग की व्यवस्था नहीं की गई। कुछ जगहों पर सिर्फ बोरिंग करके छोड़ दिया गया लेकिन नल नहीं लगाया गया। कहीं-कहीं स्टील स्ट्रक्चर खड़ा करके बाकी का कार्य अधूरा छोड़ दिया गया, जिसकी वजह से झारखंड में योजना अभी तक अधूरी है।

सत्येंद्र तिवारी ने कहा कि झारखंड की महागठबंधन की सरकार केंद्र सरकार के द्वारा मिले हजारों करोड़ रुपए का उपयोगिता प्रमाण पत्र भी ससमय केंद्र सरकार को नहीं दे पा रही है। जिससे साफ प्रतीत होता है कि जल जीवन मिशन योजना में झारखंड सरकार ने बहुत बड़ा घोटाला किया है। इस घोटाले में सरकार में शामिल लोग और वरिष्ठ प्रशासनिक पदाधिकारी भी शामिल है। इन संवेदनहीन लोगों की वजह से आज झारखंड के लाखों घरों तक शुद्ध पेयजल नहीं पहुंच पा रहा है।

उन्होंने झारखंड सरकार से योजना में हुई अनियमित की जांच की मांग की है। साथ ही साथ गढ़वा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत रंका प्रखंड के बरवाहा मुख्य पथ से प्रेम नगर सिवाना तक, रंका अनुमंडल से पाल्हे घासी टोला तक, चुतरु मस्जिद से बजार टाड़ कनहर नदी तक, रंका गोदरमाना लोहवा पुल से ऊंचरी बस्ती बांध होते हुए सेवाडीह मुख्य पथ तक एवं सिरोई कला बस्ती से ढोती बस्ती तक सड़क निर्माण की मांग करते हुए कहा कि उक्त सड़कों के बन जाने से हजारों लोगों को आवागमन में सुविधा होगी।