अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, सदर थाना प्रभारी ने हटाए अवैध दुकानें

पलामू – मेदिनीनगर सदर प्रखंड क्षेत्र के सुआ कौड़िया गोदाम चौक के पास चाट चाउमिन दुकान, चाय दुकान , मिठाई दुकान लगाकार पथ पर अतिक्रमण किया गया था। जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने पथ पर अतिक्रमण होने की जानकारी सदर थाना प्रभाारी उत्तम कुमार राय को दी। इसके बाद सदर थाना प्रभाारी दलबल के साथ गोदाम चौक पहुंचकर अतिक्रमण किये गये तीन दुकानों को वहां हटवाया। उन्होंने कहा कि उक्त दुकान लगाने से पथ का अतिक्रमण होता था। लोगों को आने जाने में परेशानी होती थी। गोदाम चौक के पास मुड़ाव व दुकान होने के कारण कई चालक दुर्घटना के शिकार हो गये थे। उक्त दुकान राम जानकारी मंदिर के सामने लगाया गया था। इस कारण श्रद्धालुओं को पूजा अर्चना करने मंदिर जाने में कठिनाई होती थी। थाना प्रभाारी ने कहा कि किसी भी हालत में पथ का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने दुकानदारों से आग्रह किया कि अगर वे रास्ते व सड़क पर दुकान लगाकर अतिक्रमण किये हैं तो खुद से दुकान हटा लें वरना कार्रवाई के लिए तैयार रहें। थाना प्रभाारी द्वारा दुकान हटाकर रास्ता को अतिक्रमणमुक्त करने पर सुआ कौड़िया के ग्रामीणों ने हर्ष जताया है। साथ थाना प्रभाारी को बधाई दी है। कहा कि अब दुकान हट जाने से राहगीरो व वाहनों के आवागमन सुलभ होगा। इसके अलावे क•भाी सड़क जाम भी नहीं लगेगा। मौके पर उपाध्याय सिंह ने कहा कि सुआ मुखिया दुलारी देवी को लोगों द्वारा लगातार दुकान लगाकर सड़क अतिक्रमण करने का शिकयत मिल रहा था। इसे देखते हुए उन्होंने सदर थाना प्रभाारी से अतिक्रमण हटाने की मांग की। इसके बाद सदर थाना प्रभाारी ने खुद वहां पहुंचकर दुकान हटाकर सड़क अतिक्रमण मुक्त कराया। कहा कि सुआ पंचायत में जहां •भाी सड़क का अतिक्रमण किया गया होगा वहां से दुकानदारों को हटाया जायेगा। मौके पर सुआ कौड़िया रामनवमी पूजा कमिटी के जेनरल अध्यक्ष टाइगर कुमार, नेहरू प्रसाद साव, सुआ के उप मुखिया समेत कई ग्रामीणों ने सदर थाना प्रभाारी को बधाई दी है।