विधायक प्रतिनिधि कक्ष का पांकी विधायक ने किया उद्घाटन
विधायक प्रतिनिधि कक्ष का पांकी विधायक ने किया उद्घाटन
पलामू जिले मुख्यालय अंतर्गत प्रखंड के मुख्यालय में विधायक प्रतिनिधि कक्ष का उद्घाटन पांकी विधायक कुशवाहा डॉ शशी भूषण मेहता ने शुक्रवार को किया।
सीओ सह बीडीओ कृष्ण मुरारी तिर्की से विधायक प्रतिनिधि के रूप में अजय उरांव का परिचय कराते हुए कहा कि मैं विधायक हूं, परंतु हमारे प्रतिनिधि अजय उरांव हमारे प्रति रुप होंगे। सभी स्टाफ से परिचय प्रतिनिधि करा दें और जनता का काम हो।
विधायक कुशवाहा ने सीओ सह बीडीओ से कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए, क्षेत्र की जन समस्या के समाधान के लिए क्षेत्र के लोग प्रखंड कार्यालय आएं, तो उन्हें दौड़ाया नहीं जाये । यह प्रखंड तीन विधानसभा का क्षेत्र है, तीन प्रतिनिधि होंगे, तीनों के साथ मिलकर क्षेत्र की समस्या का समाधान करें। ये क्षेत्र अजा,अजजा बहुल क्षेत्र है, हमारे जीत में इनकी अहम भूमिका है,इस लिए आदिवासी समाज से विधायक प्रतिनिधि बनाया हूं , ताकि यह समाज अग्रणी पंक्ति में खड़ा हो सके।
पूर्व विधायक प्रतिनिधि राजेंद्र सिंह चेरो, समाजिक कार्यकर्ता आशिष कुमार सिन्हा व कई अन्य लोगों का परिचय कराते हुए विधायक कुशवाहा ने कहा कि ये सब हमारे बहुत अज़ीज़ हैं। क्षेत्र के समाजिक कार्यों में हमेशा बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं।
सीओ सह बीडीओ कृष्ण मुरारी तिर्की ने विधायक को आश्वस्त करते हुए कहा कि शिकायत का मौका नहीं देंगे।
वहीं पर विधायक प्रतिनिधि उन्होंने मित्र अजय उरांव ने सतबरा थाना प्रभारी को मुंह मीठा कर कर और विधायक द्वारा अनुशंसित पत्र देते हुए कहां की जनता की सेवा के लिए मिलकर हम लोग प्रखंड के समस्या को समाधान करने का प्रयास करेंगे।
इस मौके पर जिप सदस्य सुधा कुमारी, प्रति गुप्ता,राणा प्रताप कुशवाहा, अशोक पासवान,
