विधायक प्रकाश राम ने कहा, भाजपा मजबूत है, शोषक लोग दूसरे दल में चले गए
गलत काम करने वाले लोग हुए झामुमो में शामिल: विधायक प्रकाश राम चंदवा : चंदवा के पथ निर्माण विभाग के सभागार में भारतीय जनता पार्टी ने पत्रकार वार्ता का आयोजन किया। मौके पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए विधायक प्रकाश राम ने कहा कि अभी हाल में कुछ लोग झामुमो में शामिल हुए हैं। वैसे लोग गलत कार्य करने को लेकर चर्चा में है। भारतीय जनता पार्टी पूर्व की तरह मजबूत है तथा मजबूत रहेगा । भाजपा गलत कार्यों का हमेशा विरोध करता रहा है। तथा जनता के शोषण के खिलाफ रहा है। वैसे शोषक लोग अगर दूसरे दल में जाते हैं तो पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ता है। ठेकेदारी तथा कपड़ा बेचने का काम नहीं मिलने से नाराज लोग दूसरे दल का दामन थाम रहे हैं। इधर पूर्व मंडल अध्यक्ष अमित गुप्ता ने बताया कि झामुमो अपना डैमेज कंट्रोल को करने में लगी है। भाजपा अपनी सभी पंचायत तथा बूथ में मजबूत है यहां ईमानदार कार्यकर्ता है । जो समाज सेवा की भावना रखते हैं । इधर नव नियुक्त मंडल अध्यक्ष आशीष सिंह ने बताया कि पार्टी के नीति सिद्धांत तथा मार्गदर्शन पर चलकर हमें पार्टी तथा जनता का कल्याण करना है। उक्त कार्यक्रम में पंचायत समिति सदस्य के लोगों ने झामुमो पर छल करते हुए कार्यक्रम में ले जाने का आरोप भी लगाया। मौके पर राजकुमार पाठक, महेंद्र साहू ,बालेश्वर गंझु, दीपक निषाद, रिक्की वर्मा ,प्रदीप साहू, मंटू केसरी ,समेत भाजपा के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

