विधायक डॉ. शशिभूषण मेहता ने पांच सड़कों का किया शिलान्यास

0

विधायक डॉ. शशिभूषण मेहता ने पांच सड़कों का किया शिलान्यास

बाप – बेटा ने 15 वर्षों तक पांकी विधानसभा को लूटा, अब नहीं चलेंगी ठेकेदारी प्रथा : डॉ. मेहता

 

मेदिनीनगर (पलामू) : पांकी विधायक डॉ. कुशवाहा शशिभूषण मेहता ने गुरुवार को पांकी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न प्रखंड में पांच सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। सर्वप्रथम विधायक डॉ
मेहता ने नीलांबर पीतांबरपुर प्रखंड के सांगबार मेन रोड से हरिजन टोला डैम कुंवर बांध तक पथ का सुदृढ़ीकरण निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इसी तरह
पटखेलिया से डबरा तक पथ का सुदृढ़ीकरण निर्माण का शिलान्यास किया। पांकी प्रखंड के डंडार कला में पीएमजीवाई रोड डंडार कला से डंडार खुर्द तक, पांकी बराज से लोहरसी और तेतराई पक्की सड़क से ग्राम टईया बसरिया हरिजन टोला होते हुए बांकी तक पथ का सुदृढ़ीकरण निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इन सभी सड़कों को बन जाने से आम ग्रामीणों को आवागमन में राहत मिलेगी। मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा विधायक कुशवाहा डॉ शशीभूषण मेहता ने कहा कि 15 साल से यह क्षेत्र अपेक्षित था, पूर्व के विधायक ठेकेदार हुआ करते थे, फिर भी ग्रामीणों की समस्याओं का निदान नहीं निकला। विधायक डॉ. मेहता ने कहा कि ठेकेदार जनता का कभी रहनुमा नहीं हो सकते हैं। पूर्व विधायक ठेकेदार की गिनती में हैं। उन्हें जनता के समस्या से कोई मतलब नहीं रहता है। विकास पुरुष के नाम पर उन्होंने लोगों को सिर्फ शोषण करने का काम किया। कहा कि बाप – बेटा मिलकर 15 वर्षो तक पांकी विधानसभा को लूटने का काम किया। एक ही कार्य गुणवत्तापूर्ण नहीं हुआ। जिसका कई उदाहरण देखा जा सकता है। छतरपुर – ढूब स्थित अमानत नदी पर बने पुल बह गया। आज भी गढ़गांव का पुल अधुरा है। पांकी – मेदिनीनगर मुख्य पथ की गुणवत्ता की बात करें तो आज मुख्य सड़क जगह – जगह टूट गया है। विधायक डॉ मेहता ने कहा कि पूर्व के जनप्रतिनिधि ने धानुक जैसे पिछड़ा इलाके को विकास नहीं किया। लेकिन अब पिछड़ा हुआ इलाके में तेजी से विकास हो रहा है। विधायक ने पूर्व विधायक पर तंज कसते हुए कहा कि वे नाच के नाम पर भीड़ इक्कठा कर अपना भड़ास निकालने का काम करते हैं। यदि उन्हें हिम्मत है तो बिना कोई नाच – गान कराए पांच भीड़ इकट्ठा कर दिखाए। कहा कि पांकी विधानसभा में बाबू का अंत हो गया है। ठेकेदार हो, ठेकेदारी करों। जनता के सेवक लायक नहीं हों। विधायक ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनाने के लिए जनता तैयार है। साथ ही झारखंड में भी आने वाले दिनों में भाजपा की सरकार आम जनता बनाएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से लूटे हुए पैसा को निकालना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि पूर्व के प्रतिनिधि बगैर नाच-गान के आम जनता को नहीं जुटा सकते थे। विधायक ने कहा कि चार साल में उन्होंने 150 प्रश्न विधानसभा में उठाया ताकि पांकी क्षेत्र को अव्वल बनाया जा सके। मौके पर शिलान्यास कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह, कामेश यादव, युवा समाज सेवी मिंटी वर्मा, प्रसिद्ध सिंह, साधु मांझी, सुनील गुप्ता, रमेश मेहता, मुखिया गीता देवी, भगवान शर्मा, श्यामलाल व्यास, अखिलेश चंद्रवंशी,कार्तिक सिंह, सुधीर तिवारी, पुष्पा देवी, मुखिया गुड्डू पासवान,भरदुल सिंह, रंजित मिश्रा,सत्येंद्र सिंह, धर्मेंद्र कुमार, ज्ञानी सिंह, धर्मदेव मेहता, जसवंत कुमार मेहता, विजय सिंह, शैलेंद्र सिंह, सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *