विधायक आलोक कुमार चौरसिया ने रखी एक करोड़ की लागत से बनानेवाली सड़क का शिलान्यास
पलामू जिले मुख्यालय अंतर्गत
सदर प्रखंड में मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत गुरुवार को कसिया से पंचायत सचिवालय लहलहे तक पथ निर्माण की आधारशिला मेदिनीनगर विधायक आलोक कुमार चौरसिया ने रखी। यह योजना करीब एक करोड़ की लागत से बनेगी।
इस मौके पर विधायक आलोक कुमार चौरसिया ने कहा कि ग्रामीणों की पुरानी मांग थी,सड़क बनाने की , वह पूरा हुआ। आज मुझे खुशी हो रही है कि यह सड़क अब बन जायेगी। किसी भी क्षेत्र के लिए सड़क विकास में अपनी भागीदारी निभाती है। आज का यह तीसरा सड़क का शिलान्यास है,
वहीं पर लाल है पंचायत के संबंध मुखिया पूनम यादव ने विधायक जी को कोटि-कोटि धन्यवाद दिया तथा उन्होंने कहा कि पंचायत भवन के सामने बालिका विद्यालय को भी मोरमती कार्य किया जाएl
इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि राणा प्रताप कुशवाहा, मो0 शमीम, अजय उरांव, समाजिक कार्यकर्ता आशिष कुमार सिन्हा , मुखिया पुनम देवी, अवधेश पासवान, दामोदर तिवारी, संजय यादव, राजेंद्र चौधरी, पूर्व जिप सदस्य अर्जुन सिंह,मुख्य रूप से उपस्थित थे।
