विधानसभा चुनाव को लेकर हर अवैध नशीले पदार्थ पर पुलिस सख्त!

विधानसभा चुनाव को लेकर हर अवैध नशीले पदार्थ पर पुलिस सख्त!

पाटन (पलामू ): विधानसभा चुनाव को लेकर नशीले पदार्थ एवं अवैध महुआ शराब बनाने एवं बिक्री पर नियंत्रण के लिए पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है, इसी क्रम मे पलामू एसपी रेशमा रमेश के निर्देश के आलोक में एवं नावा जयपुर थाना प्रभारी कमल किशोर पांडे के नेतृत्व में शनिवार को नावा जयपुर थाना क्षेत्र के हुरदगा, रुदिडीह एवं मंझाेेली मे छापामारी की गई, इस दौरान विभिन्न स्थानों से लगभग 200किलोग्राम जावा महुआ एवं करीबन 30लीटर महुआ शराब, तथा शराब बनाने वाले उपकरण को मौके पर ही विनिष्ट किया गया!बरामद जावा महुआ की अनुमानित क़ीमत चौदह हजार (14000)महुआ देशी शराब की क़ीमत तीन हजार छः सौ (3600) आंकी गयी है!मौके पर थाना प्रभारी कमल किशोर पाण्डेय ने कहा कि पुलिस विधानसभा चुनाव के दौरान शांति और क़ानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पूरी तत्परता से कार्य कर रही है,इस प्रकार की अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाये जा रहे है,छपामारी मे नावा जयपुर थाना के थाना प्रभारी एवं थाने के कई पुलिस जवान मौजूद रहे!