विधानसभा आवास समिति के सभापति ग्लेन जोसेफ गॉलस्टेन ने गुमला का दौरा किया

झारखंड विधानसभा आवास समिति के सभापति और विधानसभा सदस्य ग्लेन जोसेफ गॉलस्टेन ने गुमला का दौरा किया और पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में संचालित योजनाओं की समीक्षा की।
इस दौरान परिवहन विभाग अंर्तगत ट्रेनिंग सेंटर एवं लाइसेंस देने से संबंधित विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा की गई। विद्यालयों के बाहर स्पीड ब्रेकर एवं स्पीड लिमिट के साइन बोर्ड अनिवार्य रूप से लगाने हेतु निर्देश दिए गए।
स्वास्थ्य विभाग अंर्तगत सदर अस्पताल एवं सभी सीएचसी केंद्रों अंर्तगत दिए जाने वाली सुविधाओं, अस्पतालों की स्थिति, दवा की उपलब्धता, डॉक्टर्स के रहने के निवास आदि से संबंधित समीक्षा की गई।
अबुआ आवास योजना अंर्तगत कुल आवेदकों की संख्या, लाभुकों की संख्या, आवंटित आवास की संख्या एवं कार्य प्रगति प्रतिवेदन से संबंधित समीक्षा की गई।
भू अर्जन विभाग अंर्तगत पथ चौड़ीकरण योजनाओं, पलमा गुमला नेशनल हाईवे निर्माण एवं रैयत्तियों को आवंटित किए गए मुवाजा राशि के संबंध में समीक्षा हुई। इस दौरान भू अर्जन विभाग अंतर्गत चल रहे अन्य योजनाओं की भी समीक्षा हुई।
कल्याण विभाग अंतर्गत छात्रवृत्ति , कल्याण विद्यालय, विभिन्न भवन निर्माण के कार्य आदि के संबंध में समीक्षा की गई।
गुमला भ्रमण के क्रम में जिला अंर्तगत विभिन्न विभागों की समीक्षा की गई एवं विभिन्न विभागों से डिटेल्स रिपोर्ट की भी मांग की गई है ताकि उसे झारखंड विधानसभा में उपस्थापित करते हुए उसपर अग्रतर कारवाई की जा सके।