टमटम टोला से घर के बाहर खड़ी पिकअप वैन की हुई चोरी* पुलिस मामले की जांच में जुटी
टमटम टोला से घर के बाहर खड़ी पिकअप वैन की हुई चोरी* पुलिस मामले की जांच में जुटी
बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय के टमटम टोला मुख्य मार्ग पर स्थित घर के बाहर बीते बुधवार की मध्य रात्रि पप्पू कुमार गुप्ता पिता सोहन साव के घर के बाहर खड़ी पिकअप वैन जेएच 13 जे-7871 की चोरी हो गई। इस मामले में वाहन मालिक पप्पू कुमार गुपता ने बालूमाथ थाना में वाहन चोरी हो जाने का प्राथमिकी दर्ज कराया है। वाहन मालिक ने बताया कि प्रतिदिन की तरह बुधवार की रात घर के बाहर पिकअप वैन खड़ी थी। घर के सभी सदस्य सोए थे। करीब चार बजे सुबह बाहर निकला तो देखा कि वाहन गायब है।उसके बाद थाना में चोरी का आवेदन दिया गया।इन दिनों बालूमाथ थाना क्षेत्र में एकबार पुनः चोरी की घटना अचानक वृद्धि हो जाने से पुलिस किस सक्रियता पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दिया है l पिछले दो तीन दिनों के अंदर कृष्णापूरी मुहल्ला से निर्मल कुमार यादव की घर के बाहर से मोटरसाइकल की चोरी तथा पुनः बुधवार कि रात पप्पू कुमार गुप्ता के घर के बाहर खड़ी पिकअप वैन की चोरी कर ली गई। वहीं क्षेत्र में चोरी की बढ़ती घटनाओं को लेकर आम लोगों में दहशत और भय का माहौल देखा जा रहा है
