तिसरी थाना प्रभारी द्वारा मोबाइल से किए गए बात-चीत के ऑडियो का जांच कर करवाई की मांग हेतु दिया गया धरना
तिसरी थाना प्रभारी द्वारा मोबाइल से किए गए बात-चीत के ऑडियो का जांच कर करवाई की मांग हेतु दिया गया धरना
गिरिडीह:- धरना पर बैठे तिसरी थाना काण्ड संख्या 50/2025 के अभियुक्तों के परिजनों ने बताया कि दिनांक – 10/06/2025 को शराब माफिया साधु कुमार एवं मनोज कुमार मोटर साइकिल से शराब ले जा रहे थे जिसे पकड़वाने के लिए सिकंदर तुरी एवं अन्य दलित युवकों ने रोका और उक्त मोटर साइकिल को शराब सहित थाना ले जाने लगा तो शराब माफिया ने थाना प्रभारी को बुला लिया तत्पश्चात थाना प्रभारी ने सिकंदर तुरी और रमेश कुमार, श्रवन कुमार, एवं विक्की दयाल को गिरफ्तार कर थाना ले गया | उसके बाद विजय मंडल ग्राम – लोकाय ने मध्यस्थता करते हुए थाना प्रभारी तिसरी रंजय कुमार से मोबाइल पर बात किया जिसमे ले – दे कर मैनेज करने का बात हुआ | थाना प्रभारी ने विजय मंडल को कहा कि तुम्हारे सामने भी एस० डी० पी० ओ० साहब से बात करेंगे | तत्पश्चात सिकंदर तुरी के परिजनों से भाजपा नेता व थाना के दलाल सुनील साव ने कहा कि थाना प्रभारी डेढ़ लाख रुपैया लेंगे तो सिकंदर तुरी वगैरह को थाना से ही छोड़ देंगे | तब हम सिकंदर तुरी वगैरह के परिजन पच्चास हज़ार रुपैया लेकर थाना प्रभारी के पास गए और कहे कि सर, हमलोग गरीब हरिजन है | सिकंदर तुरी वगैरह पूर्णतः निर्दोष है | हम डेढ़ लाख रुपैया नही दे सकेंगे तो थाना प्रभारी ने कहा कि कितना दे सकोगे ? तो हमलोगों ने कहा कि हम लोग पच्चास हज़ार रुपैया दे सकेंगे | तो थाना प्रभारी ने कहा कि जा के सुनील साव को दे दो हमलोगों ने सुनील साव को पच्चास हज़ार रुपैया दे दिया पर थाना प्रभारी ने सिकंदर तुरी वगैरह को नही छोड़ा जबकि 11/06/2025 शाम को शराब माफिया मनोज कुमार को छोड़ दिया | हमलोग पुनः 12/06/2025 को थाना गए और थाना प्रभारी से कहे कि आपके कहने पर हमलोगों ने सुनील साव को पच्चास हज़ार रुपैया दे दिया तो आप सिकंदर तुरी वगैरह को क्यों नही छोड़ रहें हैं तो थाना प्रभारी ने कहा कि पहले तुमलोगों को डेढ़ लाख रुपैया बोला गया था | तुमलोग पच्चास हज़ार रुपैया दिए हो तो तुमलोग के दो मुदालय को नही पकड़ेंगे| जब सुनील साव से पैसा वापस माँगा तो सुनील साव ने कहा कि साधु कुमार और मनोज कुमार दो लोग दो लाख रुपैया दिया तब मनोज कुमार को छोड़ा गया तुम्हारे सात आदमी मुदालय है | पच्चास हज़ार रुपैया दिए हो तो दो आदमी को पुलिस नही पकड़ेगी |
अधिक रुपैया देने पर दोषी छुट जा रहा है और ज्यादा रुपैया नहीं दे पाने पर हम गरीब हरिजन परिवार के लोगों पर झूठा आरोप लगाकर जेल भेजा जा रहा है |
पीड़ित परिवार ने मांग की कि उपरोक्त वर्णित ऑडियो एवं 10/06/2025 से 12/06/2025 तक थाना प्रभारी, एस० डी० पी० ओ० खोरीमहुआ एवं सुनील साव के मोबाइल का कॉल डिटेल निकलवाने का निर्देश पुलिस अधिक्षक महोदय गिरिडीह को दिया जाय |

