ठाकुरवाड़ी में प्रवचन के लिए आए श्री गंगोत्री तिवारी महाराज को विहिप ने सम्मानित किया : विहिप पलामू
ठाकुरवाड़ी में प्रवचन के लिए आए श्री गंगोत्री तिवारी महाराज को विहिप ने सम्मानित किया : विहिप पलामू।
कल देर रात विश्व हिंदू परिषद की एक प्रतिनिधि मंडल ठाकुरवाड़ी मंदिर पहुंच कर प्रवचनकर्ता श्री गंगोत्री तिवारी मृदुल जी महाराज का स्वागत किया और अंग वस्त्र पहना कर उन्हें सम्मानित किया।
साथ ही विश्व हिंदू परिषद के द्वारा इस धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन के लिए यज्ञ समिति के अध्यक्ष दिलीप कुमार तिवारी, मंत्री चंचल तिवारी, प्रभात रंजन तिवारी, उपाध्यक्ष राकेश तिवारी, ऋचा तिवारी और मंदिर के पुजारी श्री प्रदीप पाठक को भी अंग वस्त्र दे कर सम्मानित किया।
प्रतिनिधि मंडल में जिला पालक सूबेदार दामोदर मिश्र (से. नि.), जिला मंत्री अमित तिवारी, अधिवक्ता, धर्म प्रसार प्रमुख विनय कुमार गुप्ता, विशेष संपर्क प्रमुख किशोर पांडेय, अधिवक्ता, बजरंग दल जिला संयोजक संदीप प्रसाद गुप्ता, जिला समरसता प्रमुख पप्पू लाठ, जिला विद्यार्थी प्रमुख विवेक सिंह, मेदनी नगर बजरंग दल नगर संयोजक दिलीप गिरी और बजरंगी राम शंकर जी इत्यादि शामिल रहे।

