तेलोडीह गादी में महिला से हिंसा, सोशल मीडिया वायरल होने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की
गिरिडीह। पचम्बा थाना क्षेत्र के तेलोडीह गादी में जमीन विवाद के दौरान एक महिला के साथ मा,रपीट किए जाने का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया।
मामले को गंभीरता से लेते हुए पचम्बा थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और आरोपी जमीरुद्दीन उर्फ शेट्टी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के बाद आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि महिलाओं के खिलाफ हिं,सा या कानून व्यवस्था भंग करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है और पुलिस आगे की विधिसम्मत कार्रवाई कर रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जमीन विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच पहले से तनाव बना हुआ था। घटना का वीडियो सामने आने के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति देखी गई, जिसके बाद पुलिस की तत्परता से माहौल पर नियंत्रण पा लिया गया।

