बस के धक्के से तेलाड़ी मोड पर महेश यादव नाम का युवक की मौके पे हुई मौत जबकि उनके जख्मी घायल पुत्र को मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया है।आक्रोशित लोगों ने एनएच 98 को तेलाड़ी मोड़ के पास जाम कर दिया है, सूचना मिलते ही छतरपुर थाना प्रभारी और छतरपुर के अंचल अधिकारी दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए हैं