तीन वर्षों की सेवा यात्रा पूरी: एफ.एस. हॉस्पिटल छतरपुर की वर्षगांठ पर दीप प्रज्वलन और केक काटा गया
छतरपुर,पलामू। छतरपुर के जपला रोड स्थित एफ.एस. हॉस्पिटल के तृतीय वर्षगांठ संयुक्त रूप से दीपप्रज्ज्वलित एवं केक काटकर मनाया गया। इस अवसर पर हॉस्पिटल के संचालक डॉ बच्चन यादव ने केक काटकर उपस्थित अतिथियों का मुँह मीठा कराया। इस उत्सव पर छतरपुर एच.डी.एफ.सी बैंक के मैनेजर सुरेंद्र यादव, डॉ सत्यनारायण गुप्ता,शिलू कुमारी, गुड़िया देवी, इंदु देवी,मनोहर यादव,डॉ अभय यादव,अजय यादव, मंटु कुमार यादव, अमित यादव, अवधेश श्रीवास्तव, डॉ बी.के यादव, राकेश सिंह,आशुतोष कुमार, दीपक कुमार,राकेश कुमार, सहित अनेक लोगों ने भाग लिया। इस मौके पर हॉस्पिटल के संचालक ने बताया कि यहां गरीब मरीजों का ईलाज सस्ते दर पर किया जाता है। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी यह हॉस्पिटल गरीबों की सेवा में पूर्ण निष्ठा एवं तत्परता से खड़ा रहेंगा। साथ में ये भी बताया कि ओपीडी समेत करीब हजारों मरीजों को तीन साल के भीतर उपचार मुहैया कराया गया है। उपस्थित लोगों ने हॉस्पिटल की सफलता हेतु शुभकामनाएं दिया।

