टीएसपीसी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर किया बीड़ी पत्ता ठिकेदारों से कई मांग
टीएसपीसी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर किया बीड़ी पत्ता ठिकेदारों से कई मांग।
झारखंड में टीएसपीसी बिहार झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर की कई मांग
1, बीड़ी पत्ता ठेकेदार मुंशी दलाल होशियार (टीएसपीसी ) है तैयार
, (भाकपा) में माओवादी के नाम पर लवी लेने और देने वाले को जन अदालत में सजा दो, पुलिस व जंगल सिपाहियों के खिलाफ बीड़ी पत्ता मजदूर एक हो, बीड़ी पत्ता मजदूरों को उचित मजदूरी भुगतान करें। बीड़ी पत्ता मजदूरों को चोट घाव लुलगने पर सी दवा का समुचित व्यवस्था देना होगा। बीड़ी पता मजदूरों को काम के दौरान मौत होने पर परिवारों को उचित मुआवजा देना होगा। बीड़ी पत्ता मजदूरों को टेंट लाइट पती का व्यवस्था करना होगा, बीड़ी पत्ता मजदूरों को धोती, कुर्ता, साड़ी,लूंगी, गमछा, जूता चप्पल देना होगा, बीड़ी पत्ता मजदूरों को नाश्ता खाना सत्तू पानी देना होगा, मजदूरों को मजदूरी प्रतिदिन भुगतान करना होगा, बीड़ी पता मजदूरों का बकाया मजदूरी रहने पर एक पत्ता तक खलिहान से नहीं उठाना है, जल जंगल जमीन हमारा है पर्यावरण को बचाना है, पुलिस व जंगल सिपाही तथा अफीम तस्करों के बहकावे में पडकर गरीब जनता पोस्ता खेती करना बंद करें, चाहे हमें कोई नक्सली कहे उग्रवादी खाने वाले को खाने दो, चाहते हैं हम आजादी!
