टीबी मुक्त भारत अभियान को लेकर डीसी ने बैठक की
निश्चय मित्र बनाने,फूड बास्केट प्रदान करने वाले लोगों की संख्या में बढ़ोतरी लाने के निर्देश
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी समीरा एस की अध्यक्षता में टीबी मुक्त भारत अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गयी।इस दौरान उपायुक्त ने टीबी उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत जिले में आयोजित होने वाले टीबी मुक्त भारत अभियान के सफल संचालन,जांच और उपचार,अभियान में जनभागीदारी,नाट टेस्ट सहित अन्य गतिविधियों के संबंध में जिला यक्ष्मा पदाधिकारी से जानकारी ली।
निश्चय मित्र बनाने,फूड बास्केट प्रदान करने वाले लोगों की संख्या में बढ़ोतरी लाने के निर्देश
बैठक में उपायुक्त ने जिले के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को टीबी उन्मूलन के लिए आवश्यक माइक्रोप्लान तैयार करने साथ ही निश्चय मित्र योजना को सफल बनाने हेतु सांसद,विधायक,व्यवसायी, पंचायत जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर टीबी मरीजों को गोद लेने और फूड बास्केट प्रदान करने वाले लोगों की संख्या में बढ़ोतरी लाने के निर्देश दिये।इस दौरान उन्होंने सीएसआर के तहत भी फ़ूड बास्केट वितरण करने में बढ़ोतरी लाने के निर्देश दिये।इसके लिये उन्होंने सीएस को सभी प्रखंड,अंचल व जिला के सभी कार्यालय प्रधान को चिट्ठी लिखकर टीबी के मरीजों को गोद लेने व फ़ूड बास्केट के वितरण में सहभागिता निभाने की बात कही।बैठक में सहायक समाहर्ता,सिविल सर्जन,जिला शिक्षा पदाधिकारी,विभिन्न प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सभी प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक समेत अन्य उपस्थित रहे।
