स्वामी विवेकानंद जयंती पर युवाओं ने दिखाई एकता, बेरोजगार संघर्ष मोर्चा ने मनाया युवा दिवस
बेरोजगार संघर्ष मोर्चा के जिला कार्यालय में स्वामी विवेकानंद जी की 162 वी जयंती युवा दिवस के रूप। मेमने गई कार्यक्रम की अध्यक्षता मोर्चा अध्यक्ष उदय राम ने कि संचालन संजय कुमार ने किया सर्व प्रथम स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर फूल माला चढ़ा कर कार्यकर्म की शुरुआत की गई
मोर्चा अध्यक्ष उदय राम ने कहा कि स्वामी विवेकानंद महान संत ही नहीं बल्कि महान देश भक्त युग दृष्टा विचारक वक्ता लेखक के साथ ही साथ भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के प्रेरणा श्रोत रहे है जिनका जन्म 2 जनवरी 1863 ईस्वी में हुआ था स्वामी विवेकानंद युवाओं के प्रेरणा श्रोत है समाज के नव निर्माण में युवकों की भूमिका महत्वपूर्ण है युवा से ही देख के भविष्य निर्माता है युवा पीढ़ी अपनी शक्ति को सकारात्मक एवं रचनात्मक कार्यों में खर्च करे युवा पीढ़ी जिधर भी जाए एक नई लकीर खींचे आज युवा स्वामी विवेकानंद के आदर्शो को अपनाने की अपील की उन्होंने कहा था “उठो जागो जब तक मंजिल न मिल जाए संघर्ष करते रहो”
जयपाल मोची ने स्वामी विवेकानंद की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के युवकों को स्वामी विवेकानंद के आदर्शो को अपनाने की अपील की इस अवसर पर सूरज कुमार कृष्णा राम संजय मिस्त्री सनी कुमार अरुण पासवान नवनीत कुमार मिथलेश पासवान संजीत पासवान दीपक कुमार रामनरेश महतो संजय चौरसिया ने अपने अपने विचार व्यक्त किए उपेंद्र तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
