“सुहागिनों ने वट सावित्री व्रत में की श्रद्धा से पूजा, पति की लंबी उम्र की कामना के साथ सुनी सावित्री-सत्यवान की कथा”
मेराल। प्रखंड क्षेत्र के सुहागिन महिलाओं ने सोमवार को पूरी श्रद्धा एवं आस्था के साथ पति की दीर्घायु एवं सुख मय वैवाहिक जीवन के लिए वट सावित्री व्रत किया। प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी सुहागिन महिलाओं ने सोलह श्रृंगार करके वट वृक्ष की विधि विधान से पूजा अर्चना करने के बाद परिक्रमा करते हुए धागा लपेटी। और बास से बने पंखे से वट वृक्ष को झलते हुए पूजा कर अपने पति की दीर्घायु और सुख में वैवाहिक जीवन की कामना किया। वट वृक्ष के पास ही पंडित द्वारा सावित्री एवं सत्यवान की कथा कैसे सावित्री ने यमराज से अपने पति सत्यवान को पुनः प्राप्त की थी कि प्रेरणादाई कथा सुनी । तथा अपने पति का आशीर्वाद लेते हुए पेय शीतल शरबत पिलाई । विगत पिछले सालों की अपेक्षा इस बार सभी जगह पर काफी संख्या में महिलाएं श्रद्धा के साथ पूजा अर्चना किया।



