सतकर्ता समिति की बैठक से गायब रहे पदाधिकारी और मुखिया
सतकर्ता समिति की बैठक में गायब रहे पदाधिकारी और मुखिया पर स्पष्टीकरण।
पलामू जिले के नौडीहा बाजार प्रखंड कार्यालय में सतकर्ता समिति की बैठक प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के अध्यक्षता में शुक्रवार को एक बैठक बुलाई गई थी लेकिन सह समय प्रखंड कार्यालय के सभागार में नौडीहा चिकित्सा पदाधिकारी , बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी प्रखंड के सभी मुखिया, एव पंचायत समिति ,बसंती देवी, मंजीत कुमार को छोड़कर सभी पंचायत समिति की कुर्सी खाली देख भड़के बीडीओ शुभम बेला टोपनो ने गायब पदाधिकारी एवं गायब जनप्रतिनिधि का स्पष्टीकरण करते हुए बैठक की स्थगित कर कार्रवाई करते हुए नाराजगी व्यक्त की है यह दृश्य नौडीहा बाजार सभागार की पहला दृश्य नहीं है कई बार बीडीसी की बैठक से लेकर अन्य महत्वपूर्ण बैठक में कई पदाधिकारी ,जनप्रतिनिधि का कुर्सी रहता है खाली के बावजूद भी ठोस कदम नहीं उठाने के कारण कुर्सी रहती है खाली वहीं कई हॉस्पिटल, विद्यालय, आंगनबाड़ी,विभागों में लचर व्यवस्था पर सवाल खड़ी करती है वही नौडीहा बाजार में मुखिया पंचायत समिति से लेकर वार्ड के पति बैठक से लेकर अन्य महत्वपूर्ण आकांक्षी योजनाओं में पत्नी की जगह पति निभाते हैं मुखिया ,पंचायत समिति का पद सवाल एक खड़ा करती है कि बीडीओ शुभम बेला टोपनो को स्पष्टीकरण या कार्रवाई के बाद क्या ब्लॉक नौडीहा बाज़ार में सुधार का दृश्य देखने का मौका मिलेगा या नहीं क्या असर पड़ेगा।
मौके पर प्रमुख रेशमी कुमारी बीडीओ शुभम बेला टोपनो, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी प्रमोद कुमार, मुखिया पति आलोक यादव, पंचायत समिति पति सुदामा राम, विनेश विश्वकर्मा, पंचायत समिति मंजीत कुमार, बसंती देवी, सदस्य बिंदेश्वर प्रसाद रहे।
