सरकार आपके द्वार व हमारा संकल्प, विकसित भारत कार्यक्रम के तहत कंडा शिविर पहुंचे डीडीसी

सरकार आपके द्वार व हमारा संकल्प, विकसित भारत कार्यक्रम के तहत कंडा शिविर पहुंचे डीडीसी
>> योजनाओं को अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचना ही कार्यक्रम का उद्देश्य : डीडीसी
नावा बाजार । पलामू। प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कंडा में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार व केंद्र सरकार द्वारा संचालित हमारा संकल्प विकसित भारत कार्यक्रम के तहत बुधवार को कंडा पंचायत मुखिया नरेंद्र सिंह के अध्यक्षता में शिविर लगाया गया। वही शिविर के शुभारंभ मुख्य अतिथि पलामू डीडीसी रवि आनंद, बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद, मुखिया नरेंद्र सिंह, जेएमएम प्रंखड अध्यक्ष राजेंद्र सोनी, सांसद प्रतिनिधि पंकज तिवारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। उक्त मौके पर मुख्य अतिथि डीडीसी रवि आनंद ने कहा कि इस विशेष अभियान का एक मात्र उद्देश्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने का है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के माध्यम से आपके आधिकारों को आपके घर तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। गांव में रह रहे लोगों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को जानकारी सरल तरीके से मिले, इसलिए सरकार आपके द्वार तक पहुंच रही है। ऐसे में जरूरत है की आप अधिक से अधिक इस अभियान का लाभ उठाएं।
बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद के द्वारा सरकार के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई ।
वही मुखिया नरेंद्र सिंह ने कहा कि ग्रामीण सभी योजनाओं का लाभ उठाएं । सरकार आपके द्वार पर आई है । सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का अलग अलग स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को ऑन स्पॉट लाभ पहुंचाया जा रहा है । डीडीसी ने कार्यक्रम में लगे सभी स्टॉलो का निरक्षण किया। वही मुख्य अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से शिविर में परिसंपत्ति वितरण में मनरेगा योजना से सिंचाई कुप, दिव्यांग पेंशन, दीदी बाड़ी पोशन वाटीका , कंबल , धोती साड़ी का वितरण लाभुको के बीच किया गया। मौके पर समाजसेवी मनोज यादव, अमरेश सिंह, विनोद सिंह, नीतीश चंद्रवंशी, प्रवेश सिंह, समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।