सोमवारी के अवसर पर कलश यात्रा के दौरान समुदाय विशेष के लोगों द्वारा मारपीट किए जाने को लेकर थाना में लगभग 40 ,50 लोगों के खिलाफ प्राथमिक दर्ज
मेराल थाना क्षेत्र के चामा गांव में सोमवारी के अवसर पर कलश यात्रा के दौरान समुदाय विशेष के लोगों द्वारा मारपीट किए जाने को लेकर थाना में सात लोगों सहित लगभग 40 ,50 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज किया गया है। उक्त मामले में दुलदुलवा गांव स्थित नर्वदेश्वर मंदिर के अध्यक्ष अजय चंद्रवंशी एवं ग्रामीणों ने सात लोगों के विरुद्ध नामजद तथा लगभग चालीस पचास अज्ञात लोगों के विरुद्ध थाना में, आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराया है। प्राथमिक के लिए दिए गए आवेदन के अनुसार सोमवार को दुलदुलवा गांव से कलश यात्रा दानरो नदी पेशका के लिए निकली थी।कलश यात्रा में जल भरकर श्रद्धालु जय श्री राम एवं जय भोलेनाथ के उद्घोष के साथ लौट रहे थे। कलश यात्रा चामा गांव स्थित मुस्लिम टोला से गुजर रही थी इसी दौरान दीलदार अंसारी के घर के पास एकाएक लगभग पचास की संख्या में समुदाय विशेष के लोग लाठी डंडे एवं टांगी के साथ श्रद्धालुओं के साथ मारपीट एवं झगड़ा झंझट करने लगे। मारपीट करने वालों में दीलदार अंसारी, आलमगीर अंसारी,परवाना अंसारी, इमरान अंसारी, हबीब अंसारी, मुन्ना अंसारी के साथ लगभग पचास लोगों ने मारपीट करना शुरू कर दिया। लोगों का कहना है कि इमरान अंसारी द्वारा टांगी लेकर हमला किया गया था जिससे कई श्रद्धालु लोग को चोटिल हो गए हैं। घटना के सुचना के बाद थाना प्रभारी बिष्णु कांत ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच स्थिति को काबू में किया। उक्त घटना को लेकर ग्रामीणों के आवेदन पर नामजद एवं अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस संबंध में थाना प्रभारी विष्णु कांत ने कहा कि मामले को लेकर पुलिस काफी गंभीर है तथा दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों का आरोप है कि विगत फरवरी 2024 में शिवरात्रि के अवसर पर भी उक्त स्थान पर ही शरारती लोगों द्वारा श्रद्धालुओं के साथ मारपीट किया गया था।
