स्मार्ट शॉपी नामक दुकान का फीता काटकर उद्घाटन
स्मार्ट शॉपी नामक दुकान का फीता काटकर उद्घाटन
बालूमाथ । बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय स्थित चेक नाका के समीप स्मार्ट शॉपी नामक दुकान का उद्घाटन दुकान संचालक के पिता आनंदी प्रसाद गुप्ता ने फीता काटकर किया ।मौके पर पंडित सुनील मिश्र ने गायत्री मंत्र उच्चारण के बीच उद्घाटन कार्यक्रम संपन्न कराया । मौके पर दुकान संचालक रजनीकांत ने बताया की स्मार्ट शॉपी वर्षों से अपनी सेवा बालूमाथ में देता आ रहा है ।ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक कलेक्शन उपलब्ध है ।दुकान में जगह कम होने के कारण कई बार लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता था ।इसी को देखते हुए इसका विस्तार किया गया है और दूसरे तल्ले में भी स्मार्ट शॉपी का दुकान खोला गया । उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि उनकी दुकान में आने वाले त्योहार ईद,होली को लेकर एक से बढ़कर एक नए कपड़ों का कलेक्शन आया हुआ है ।लोग आकर एक बार दुकान में जरूर पधारे । मौके पर रजनीकांत गुप्ता,दिवाकर मिश्र,शिव कुमार गुप्ता,लखन राणा,मो.शमीम,सुरेंद्र गुप्ता,कौशर अली,पंकज सिन्हा,अमन सिन्हा समेत कई लोग उपस्थित थे ।
