समृद्धि की रोटी आखिरकार जरूरतमंदों के बीच पहुँच ही जाता है-मिशन समृद्धि।
समृद्धि की रोटी आखिरकार जरूरतमंदों के बीच पहुँच ही जाता है-मिशन समृद्धि।
मिशन समृद्धि संस्था द्वारा संचालित समृद्धि की रोटी अभियान समृद्धि टीम के जज़्बे के कारण कभी रुकता नहीं। भोजन इकट्ठा करना और फिर उसे वितरण करना बहुत ही निष्ठा का काम है। नर में होता नारायण का वास इस अभियान में पूर्णतः दिखता है। अम्बेडकर पार्क के सामने दोना पत्तल दातून बेचने वालों के बीच रोटी सब्जी का वितरण किया गया। उसके आसपास विकलांग वृद्धजनों के बीच भी भोजन वितरण किया गया। नौ वर्ष से अधिक हो गये इस कार्य को करते हुए, सच पूछा जाए तो ईश्वर के प्रति यही सच्ची भक्ति है। भोजन देने वाले हर परिवार का जय हो।मिशन समृद्धि टीम इस कठिन कार्य को अपने परिश्रम से सहज बनाते हुए वितरण का कार्य बहुत ही बढ़िया से कर लेते हैं। इस कार्य के लिए बैजन्ती गुप्ता वीणा राज आशा शर्मा शिल्पी गोस्वामी रंजीता ममता एवं अन्य का योगदान बेमिसाल है।

