शत्रुघ्न कुमार शत्रु मजदूर किसान कामगार यूनियन झारखण्ड के केन्द्रीय सचिव सह प्रवक्ता मनोनीत: गिरिजा प्रसाद विश्वकर्मा
मजदूर किसान कामगार यूनियन झारखण्ड के केन्द्रीय अध्यक्ष गिरिजा प्रसाद विश्वकर्मा ने आज मेदिनीनगर में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि नावा बाजार प्रखण्ड के ग्राम रबदा निवासी व झारखण्ड स्थापना से पूर्व चर्चित आन्दोलनकारी रहे झारखण्ड क्रांति मंच के केन्द्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार शत्रु को मजदूर किसान कामगार यूनियन झारखण्ड का केन्द्रीय सचिव सह प्रवक्ता मनोनित किया गया है।
मनोनयन पत्र सौंपते हुए एम०के०के०यू०झारखण्ड के केन्द्रीय अध्यक्ष श्री विश्वकर्मा ने आशा प्रकट किया है कि शत्रुघ्न कुमार शत्रु जैसे जुझारू,कर्मठ व संघर्षशील आन्दोलनकारी साथी के केन्द्रीय सचिव सह प्रवक्ता बनने से पूरे झारखण्ड में मजदूरों,किसानों, कामगारों के हक/अधिकार की लड़ाई संगठित व असंगठित क्षेत्रों में मजबूती से लड़ी जाएगी।
इस अवसर पर एम०के०के०यू० के केन्द्रीय कमिटी के प्रति आभार प्रकट करते हुए शत्रुघ्न कुमार शत्रु ने कहा कि आज से हम मजदूर यूनियन की राजनीति में पदार्पण कर रहे हैं, निश्चित रूप से यूनियन द्वारा दिए गए दायित्वों को हम पूरी निष्ठा के साथ निभाने का प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर यूनियन के कार्यवाहक अध्यक्ष सुधीर कुमार, महासचिव सुशील कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता,नारायण विश्वकर्मा,जयपाल सिंह,डा०विष्णुदेव यादव, योगेन्द्र चंद्रवंशी,मदन राम समेत काफी लोगों ने उनके मनोनयन पर हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए मजदूरों,किसानों व कामगारों के हक की लड़ाई तेज करने पर बल दिया।

