श्री रामोत्सव का आयोजन जिला की सभी समितियों के द्वारा की जाएगी : विहिप पलामू
श्री रामोत्सव का आयोजन जिला की सभी समितियों के द्वारा की जाएगी : विहिप पलामू।
आज विश्व हिंदू परिषद पलामू की जिला बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष उमेश अग्रवाल और संचालन जिला मंत्री अमित तिवारी, अधिवक्ता ने किया। बैठक में प्रांत संगठन मंत्री देवी सिंह और प्रांत बजरंग बल संयोजक रंगनाथ महतो जी भी विशेष रूप से उपस्थित थे। बैठक के प्रारंभ में नावा बाजार प्रखंड के इटको पंचायत बजरंग दल संयोजक दिवंगत श्रवण सोनी के सम्मान में एक शोक सभा आयोजित की गई और दिवंगत साथी को विनम्र श्रद्धांजलि दी गई। बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि जिला में सभी तीन सौ से ज्यादा समितियों के द्वारा 30 मार्च से 12 अप्रैल 2025 के बीच श्री रामजन्मोत्सव समारोह पूर्वक आयोजित किया जाएगा। आगामी 12 अप्रैल को हनुमान जयंती बलो पासना दिवस के रूप में सभी प्रखंडों में आयोजित किया जाएगा। धर्मरक्षा निधि के बचे हुए कूपन वापस किए जाएंगे और हिसाब किताब पूरा किया जाएगा। दो दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग आयोजित करने की भी योजना बनाई गई। प्रत्येक प्रखंड में बैठक होना है। निर्देश दिया गया कि बैठक की तिथि, स्थान और समय तय कर के जिला मंत्री को बताया जाएगा। प्रत्येक प्रखंड के बैठक में प्रखंड पालक की सहभागिता अनिवार्य होगी।
आज के बैठक में प्रांत संगठन मंत्री देवी सिंह, प्रांत बजरंग दल संयोजक रंगनाथ महतो, प्रांत सेवा टोली सदस्य सह जिला पालक दामोदर मिश्र, प्रांत साप्ताहिक मिलन सह प्रमुख बजरंग दल, कुमार गौरव, विभाग मंत्री महेंद्र नाथ, विभाग संगठन मंत्री विजय यादव, जिलाध्यक्ष उमेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष अजीत पाठक, अनामिका सिंह, लाला यादव, जिला मंत्री अमित तिवारी, जिला संगठन मंत्री संतोष यादव, बजरंग दल संयोजक संदीप प्रसाद गुप्ता, समरसता सह प्रमुख रवि तिवारी, नवा बाजार से कांडा पंचायत विहिप अध्यक्ष गोविंदा कुमार, जिला बलोपासना प्रमुख विकाश कुमार कश्यप, शुदू विश्वकर्मा, आशीष, कुंदन, नगर विहिप अध्यक्ष दीपक जी, भास्कर जी, गौ रक्षा प्रमुख भोला अग्रवाल, सत्संग प्रमुख घनश्याम तिवारी, कोषाध्यक्ष राजीव गोयल, विशेष संपर्क प्रमुख किशोर पांडेय, अधिवक्ता रवि तिवारी, नीलांबर पितांबरपुर उपाध्यक्ष सौरभ कुमार वर्मा, मंत्री रोशन मेहता, दुर्गा वाहिनी संयोजिका कामिनी सिंह, कनक सिंह, समरसता प्रमुख पप्पू लाठ, हरिहर गंज प्रखंड राजेश कुमार, नवल किशोर शुक्ला इत्यादि की सहभागिता रही।
