श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ पर 11 जनवरी 2025 को सभी प्रखंडों के प्रमुख मंदिरों में भव्य कार्यक्रम किए जाएंगे :– विहिप पलामू
श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ पर 11 जनवरी 2025 को सभी प्रखंडों के प्रमुख मंदिरों में भव्य कार्यक्रम किए जाएंगे : विहिप पलामू।
आज विश्व हिंदू परिषद _ बजरंग दल पलामू के जिला _ सह _ नगर समिति की एक बैठक जिला कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष अजीत पाठक और संचालन जिला मंत्री दामोदर मिश्र ने किया। बैठक में बताया गया कि अयोध्या के श्रीराम मंदिर मे श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ, पौष शुक्ल द्वादशी (11 जनवरी 2025) पर सभी प्रखंडों के प्रमुख मंदिरों में भव्य कार्यक्रम किए जाने की योजना प्रांत के द्वारा बनाई गई है।
इस उपलक्ष्य में प्रत्येक प्रखंड में मुख्य मंदिरों की साफ सफाई एवं सजावट की जाएगी। साथ ही मुख्य मंदिर में विश्व हिंदू परिषद _ बजरंग दल के नेतृत्व में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ की जाएगी। इसके अलावा श्री राम लला एवं हनुमान जी की आरती आयोजित कर प्रसाद वितरण करने की योजना भी बनी है। कार्यक्रम में संतों, अर्चक पुरोहितों अथवा विद्वानों द्वारा उद्बोधन भी करवाई जाएगी। उद्बोधन के विषय श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण तथा प्रभु श्रीराम और सामाजिक समरसता रहेगी। कार्यक्रम स्थल पर संगठन का बैनर का अनिवार्य रूप से लगाया जाएगा। कार्यक्रम सभी प्रखंडों में अनिवार्य रूप से आयोजित की जाएंगी।
जिला मुख्यालय में यह कार्यक्रम रेड़मा चौक स्थित हनुमान मंदिर में पूर्वाह्न सुबह 08.30 बजे से आयोजित की जाएगी। इस कार्यक्रम के संयोजक की जिम्मेदारी श्री विवेक सिंह, सह संयोजक की जिम्मेदारी श्री सोनू कुमार को दी गई है।
विश्व हिंदू परिषद ने सभी सनातन धर्मावलंबी से अपने अपने घरों पर दीपक प्रज्वलित करने और मंदिरों में हो रहे कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने का अनुरोध किया है।
आज के बैठक में विभाग संगठन मंत्री विजय यादव, उपाध्यक्ष अजीत पाठक, जिला मंत्री दामोदर मिश्र, जिला संगठन मंत्री संतोष यादव, सह मंत्री अमित तिवारी, बजरंग दल जिला संयोजक संदीप प्रसाद गुप्ता, सेवा प्रमुख गोपाल तिवारी, समरसता प्रमुख पप्पू लाठ, समरसता सह प्रमुख रवि तिवारी, प्रचार प्रसार प्रमुख सुरेश वर्मा, विद्यार्थी प्रमुख विवेक सिंह, नगर बजरंग दल संयोजक दिलीप गिरी, सोनू कुमार, रौशन गुप्ता, अभिजीत शुक्ल, ऋषि गोस्वामी, अक्षोब भैरव, इत्यादि की सहभागिता रही।
