शराब के नशे में बेहोश पड़ा रेलवे कर्मचारी, पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल
शराब के नशे में बेहोश पड़ा रेलवे कर्मचारी, पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल
मेदिनीनगर। अपना गम भुलाने के लिए रेलवे का एक कर्मचारी रमेश कुमार बुधवार की सुबह शराब के नशे में बेहोश होकर रेलवे स्टेशन के बाहर पड़ा हुआ था। इसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। जानकारी मिलने पर टिओपी 2 प्रभारी अनिल कुमार सिंह,टाइगर मोबाइल के जवान सूर्यनाथ सिंह,मुकेश सिंह और सहायक पुलिस के जवान जयंत दुबे वहां पहुंचकर स्थानीय लोगों के सहयोग से बेहोश पड़े रेलवे कर्मचारी को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के बाद भी वह बेहोश पड़ा हुआ है।पुलिसकर्मियों के द्वारा इसकी जानकारी रेलवे कर्मचारियों के परिजनों को दे दी गई है।जानकारी मिलने पर परिजन अस्पताल पहुंचकर अपने देखरेख में रमेश का इलाज करवा रहे हैं।

