शिवरात्रि मेला को लेकर स्थल की साफ सफाई एवं समिति का गठन किया गया
शिवरात्रि मेला को लेकर स्थल की साफ सफाई एवं समिति का गठन किया गया।
पलामू ज़िले के चैनपुर प्रखंड अंतर्गत गांधीपुर शिवघाट स्थित शिव मंदिर मेला समिति द्वारा मेला स्थल की साफ सफाई बबलू पाण्डेय के नेतृत्व में कराई गई । महुगावां निवासी बबलू पाण्डेय ने कहा कि क्षेत्र में ऐसा धार्मिक आयोजन होना गर्व की बात है । उन्होंने जेसीबी मशीन भेजकर पूरे मेला स्थल की साफ सफाई एवं सुंदरीकरण कराने का कार्य किया । मेला स्थल पर सुबह से ही समिति के सदस्य पूरी तत्परता के साथ डटे हुए हैं । सदस्यों ने कहा कि इस वर्ष 8 मार्च को लगने वाला महाशिवरात्रि का मेला ऐतिहासिक होगा । भोजपुरी गायिका दीपिका ओझा एवं गायक धनंजय शर्मा द्वारा कार्यक्रम की भी प्रस्तुति की जाएगी । मेला कमिटी के मुख्य संरक्षक मंगल सिंह, सुनील सिंह, रामलाल चौरसिया, प्रदीप दुबे जी को बनाया गया । जबकि योगेंद्र सिंह जी को अध्यक्ष, श्यामलाल चौरसिया, तथा संजय पासवान को उपाध्यक्ष, पं. विकास दुबे एवं मनोज सिंह को महामंत्री, राहुल चौरसिया को कोषाध्यक्ष, दिवाकर दुबे अधिवक्ता, संजीव सिंह, एवं कृष्णा चौरसिया को स्वागताध्यक्ष, अशोक द्विवेदी एवं पंकज दूबे मंच उद्घोषक, संदीप चौरसिया को मीडिया प्रभारी बनाया गया है । स्थल की साफ सफाई कराने में श्यामलाल चौरसिया, मंटू चौरसिया, प्रदुम्न, अनुज, विफन चौरसिया एवं विकास दूबे का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
