“शिक्षक दिवस पर रोटरी क्लब गिरिडीह ग्रेटर द्वारा 5 उत्कृष्ट शिक्षकों को किया गया सम्मानित
शिक्षक दिवस पर रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह ग्रेटर के द्वारा शिक्षा के जगत में अलख जगाने वाले और विद्या रुपी ज्योति प्रदान कर तम को हरने वाले 5 शिक्षको को शाल एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया |यह कार्यक्रम का आयोजन होटल गार्डन व्यू में आयोजित की गयी और जिन शिक्षको को सम्मानित किया गया क्रमश उनके नाम हैं डॉ मुकेश कुमार साहा , अविनाश कौर , श्री अशोक कुमार मिश्रा , श्रीमती स्वेता सिन्हा , श्री नयन दीप सिन्हा
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब के अध्यक्ष CA शंकर अग्रवाल , CA दीपक कुमार सोंथालिया, , सचिव CA रवि गाडिया , पूर्व अध्यक्ष ज्योति प्रकाश गुप्ता , अनिल मिश्रा, डॉक्टर निखिल अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष सुजय राज गुप्ता अनिल मिश्रा , मनीष गुप्ता , अनिल गुप्ता , CA आकाश रौशन, CA सुमित अग्रवाल , CA ब्रहमदेव प्रसाद , अजय गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष रंजित लाल इत्यादि का सराहनीय योगदान रहा

