शिक्षा हब का परिणाम रहा शत प्रतिशत :–उत्कर्ष पाठक

शिक्षा हब का परिणाम रहा शत प्रतिशत :–उत्कर्ष पाठक
पिछले दिनों आए सीबीएसई और जैक 10वीं बोर्ड के परीक्षा में टाउन हॉल स्थित शिक्षा हब कोचिंग संस्थान के बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया
संस्थान के सभी बच्चों के नंबर सराहनीय योग्य है , बच्चों ने अपने अभिभावक के परिश्रम और शिक्षकों के निर्देशन को सफल बनाते हुए माध्यमिक परीक्षा में उच्चतर अंकों से उच्चतर स्थान को प्राप्त किया
कोचिंग संस्थान के निदेशक उत्कर्ष पाठक ने बच्चों को शुभकामना दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की उन्होंने कहा है की इस परिणाम को वह आगे भी अपने होने वाले परीक्षा में दोहराएं और जिस क्षेत्र में उन्हें जाना है उसमें जाएं एवं अच्छे नागरिक भी बने
कोचिंग संस्था के सामाजिक विज्ञान के शिक्षक अन्वेषक पांडे बच्चों का परिणाम देखकर बहुत खुश हैं, सामाजिक विज्ञान में सभी बच्चों ने 90 से ऊपर अंक प्राप्त किया है उन्होंने कहा आज का समाज जो कि सिर्फ गणित और विज्ञान पर प्रकाश डाल रहा है उसमे बच्चों ने सामाजिक विज्ञान को भी उतना ही महत्व दिया ,साथ ही साथ शिक्षक मंसूर आलम ,राजदीप कुमार और संदीप कुमार ने बच्चों को बधाई दी और उन्होंने अभिभावक का भी धन्यवाद किया कि आज के परिवेश में जहां बच्चे अन्य मन लुभावना चीजों से जुड़ रहे हैं वहां पर अभिभावक ने अपने बच्चों को संयमित करके रखा और सफलता प्राप्त करने में सहयोग किया
बेहतर अंक लाने वालों में विद्यार्थी रौनक कुमार ,सृष्टि भारद्वाज ,धैर्य केसरी, प्रियांशु कुमार, तनु कुमारी ,अपर्णा भास्कर, सृष्टि कुमारी, आसन सिद्दीकी, अभिषेक सिंह आदि थे।
बच्चों ने कोचिंग संस्थान को धन्यवाद दिया और सफलता का श्रेय माता-पिता एवं शिक्षकों को दिया
बच्चों ने बताया कि शिक्षकों ने हर हालत में उनका सहयोग किया एवं उन्हें हमेशा आगे बढ़ाने की प्रेरणा भी दी
इस अवसर पर निदेशक ने सारे बच्चों को सम्मानित भी किया।