शिक्षा और प्रेरणा का प्रतीक: उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में सर जेसी बोस प्रतिमा स्थापित
आज सर जेसी बोस मुख्यमंत्री बालिका उत्कृष्ट विद्यालय मैं माननीय मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू झारखंड सरकार के कर कमल विद्यालय परिसर में नवनिर्मित सर जैसी बस की प्रतिमा का अनावरण किया गया।
मौके पर माननीय मंत्री का स्वागत विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुन्ना प्रसाद कुशवाहा ने गुलदस्ता के साथ-साथ अपने शब्दों के संबोधन से स्वागत किया तत्पश्चात माननीय मंत्री ने सर जैसी बस की प्रतिमा का अनावरण और उसके पश्चात माल्यार्पण किया।
उल्लेखनीय है कि प्रतिमा के इर्द-गिर डी एक पार्क का भी निर्माण किया गया है पूरा विद्यालय एक अपने नाम के अनुरूप उत्कृष्ट को लगातार अगली सीढ़ी तक पहुंचना हुआ माननीय मंत्री ने अपने संबोधन में मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय की परिकल्पना और सोच को स्पष्ट करते हुए सभी विद्यार्थियों से तन मन से होकर इसका लाभ लेने और विद्यालय के साथ-साथ गिरिडीह और समाज का नाम रोशन करने का आग्रह किया उन्होंने कहा कैसे विद्यालय निश्चित रूप से सरकार के लिए प्रेरणा है जो सर जमीन पर विद्यालय परिवार के मेहनत से उतर रहा है पूरे कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के छात्राओं फराटे दार अंग्रेजी मैं किया।
माननीय मंत्री का स्वागत बच्चिया जोहर गुड मॉर्निंग वेलकम की तख्तियों के साथ-साथ पुष्प वर्षा करती हुई हर्षोल्लाह के साथ कर रही थी
मौके पर इस सुंदर छोटे से कार्यक्रम को मनमोहन और आकर्षक बनाने में पूरा विद्यालय परिवार समर्पण भाव से कार्यों को संपादित कर रहा था।
प्राचार्य श्री मुन्ना प्रसाद कुशवाहा पूरे विद्यालय परिवार के प्रति कृतज्ञता और आभार व्यक्त करते हुए निरंतर उम्दा कार्यक्रमों के साथ अपनी एक अमिt छाप छोड़ने को लेकर उनका बहुत आभार व्यक्त किया।

